ग्रेटर नोएडा: सैन्य सेवा के लिये बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होकर जनपद और समाज का नाम रोशन करने वाली ग्रेटर नोएडा के लड़पुरा गांव निवासी रचना भारती को महिला उन्नति संस्था (भारत) के सदस्यों ने बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डॉ. राहुल वर्मा ने बीएसएफ में चयनित सब इंस्पेक्टर रचना भारती को शुभकामना देते हुए कहा कि बेहद खुशी होती है जब कोई बेटी उपलब्धि हासिल करती है। क्योंकि इससे जहां अन्य बेटियों को प्रेरणा मिलती है वहीं पुरुष समाज की महिला विरोधी दकियानूसी सोच को बदलने का अवसर भी मिलता है। बेटी की उपलब्धि से खुश रचना के चाचा ने बताया कि रचना शुरू से ही देश सेवा करना चाहती थी। पिता विजेंदर सिंह के बचपन में ही गुजर जाने के बावजूद परिवार ने रचना का होंसला कम नही होने दिया और पूरा परिवार और गांव आज रचना की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है। सम्मानित करने वालों में महासचिव अनिल भाटी, देवेंद्र चन्दीला, अमित भाटी, ओमदत्त शर्मा, विजय चौधरी और नूर मोहम्मद आदि सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
हॉस्टल में आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला प्रोफेसर की इलाज के दौरान मौत