ग्रेटर नोएडा: दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक तेज रफ़्तार कार के पोखर में गिरने से हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि कार सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को दिल्ली से एक बारात दादरी आई थी। रात को बारातियों को लेकर वापस दिल्ली लौट रही तेज रफ़्तार बलीनो कार दादरी रूपवास बाईपास पर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बहरे पोखर (तालाब) में जा गिरी।
इस हादसे में दुल्हे के छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। सूचना मिलने पर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: