देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कोटद्वार दौरे के दौरान फोन पर बात करना पुलिस अधिकारी को भारी पड़ गया। मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्शन लिया है। सीएम के दौरे के दौरान लापरवाही बरतने के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक को टिहरी के नरेंद्रनगर स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भेज दिया गया है, जबकि जया बलूनी को पौड़ी का चार्ज दिया गया है।

दरसल बीते 14 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोटद्वार में आपदाग्रस्त क्षेत्र के दौरे पर थे। उस दौरान क्षेत्र के एक पुलिस अधिकारी फोन पर बात कर रहे थे। उनके द्वारा फोन पर बात उस वक्त की जा रही थी, जब मुख्यमंत्री उनके आसपास खड़े थे। प्रोटोकॉल के हिसाब से मुख्यमंत्री के साथ अधिकारी को होना था, लेकिन इस दौरान वे लगातार फोन पर बात कर रहे थे, जो उन्हें भारी पड़ गया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने पुलिस मुख्यालय से इस मामले की शिकायत की। जिसके बाद अधिकारी पर एक्शन हुआ है। पौड़ी के पुलिस अधिकारी को हटाकर नरेंद्र नगर पीटीसी (पुलिस ट्रेनिंग सेंटर) भेजा जा रहा है।

मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान उनकी प्रोटोकॉल के विरुद्ध फोन पर व्यस्त रहते हुए पुलिस अधिकारी की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी। इसके बाद से ही शेखर चंद सुयाल पर कार्रवाई की चर्चाएं चल रही थी। ऐसे में एएसपी शेखर चंद सुयाल का तबादला करते हुए उन्हें पीटीसी नरेंद्र नगर भेज दिया गया है। उधर दूसरी तरफ पुलिस महानिदेशक की सहायक एएसपी जया बलोनी को उनकी जगह कोटद्वार में जिम्मेदारी दी गई है।