CHO Refresher Training Program

देहरादून:  जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय, देहरादून में  दो दिवसीय सी०एच०ओ० रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कल हुआ था। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएयूओ, देहरादून डॉ. मिथिलेश कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर धन्वंतरि स्तुति कर किया गया था। आज दिनांक 25-02-2023, शनिवार कार्यक्रम के अन्तिम दिन सभी सीएचओ को डीएयूओ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर्स डॉ. वीरेन्द्र पुरोहित एवं डॉ. मीनाक्षी किथोरिया द्वारा सभी सीएचओ को रिफेशर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिला नोडल अधिकारी डॉ. एच एम त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में डॉ. डीसी पसबोला, डॉ. सुचिता गिरी, डॉ. सरोज पुनेरा, डॉ. हरदेव रावत, डॉ. अजयवीर, डॉ. सविता कोठियाल, डॉ. ममता पोखरिया, डॉ. विनीता कुड़ियाल, डॉ. श्वेता जैन, डॉ. उत्तरा पाल, डॉ. पारूल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।