solar-energy-plant

देहरादून : राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है। उत्तराखंड सरकार जल्द ही “मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना” शुरू करने जा रही है। इस योजना से राज्य के 10 हजार से ज्यादा युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आने वाला समय सौर ऊर्जा का है। सौर ऊर्जा नीति के तहत स्थानीय लोगों को छोटे-छोटे सोलर संयंत्र स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। बहुत से स्थानीय उद्यमियों को सोलर परियोजनाएं आवंटित की गई हैं।

मुख्यमंत्री रावत ने उत्तरकाशी के एक ऐसे ही उद्यमी आमोद सिंह पंवार का उदाहरण देते हुए कहा कि आमोद सिंह ने उत्तरकाशी जिले के विकासखण्ड चिन्यालीसौड़ के ग्राम इन्द्र टिपरी में 200 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया है। इस प्लांट को ग्रिड सिंक्रोनाइज भी किया जा चुका है।solar-plant-in-uttarakhand

मुख्यमंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा में रोजगार की सम्भावनाओं को देखते हुए हम जल्द ही “मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना” भी शुरू करने जा रहे हैं जिसमें 10 हजार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि स्थानीय आजीविका के लिए सौर ऊर्जा बहुत ही महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।