Demonstration of LIC employees in Dehradun

देहरादून : एलआईसी मंडल कार्यालय परिसर में आज अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में भोजन अवकाश में भारत सरकार और प्रबंधन के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की। परिसर में आहूत विशाल जनसभा में देहरादून डिविजन इंश्योरेंस एम्पलाइज यूनियन, क्लास वन फेडरेशन, कर्मचारी फेडरेशन और फील्ड वर्कर्स यूनियन ने एक साथ जुट कर परिवार पेंशन को न्यूनतम 30% करने, भविष्य निधि में एलआईसी द्वारा 14 परसेंट अंशदान सुनिश्चित करने और अगस्त 2022 से लंबित वेतन निर्धारण को शीघ्र संपन्न करने की मांग की।

सभा को संबोधित करते हुए डीडीआईईयू के नंदलाल शर्मा ने कहा कि यह समय एकजुट होकर अपनी मांगों को भारत सरकार और एलआईसी प्रबंधन तक पहुंचाने का है। क्लास वन फेडरेशन के नवीन धमांदा ने वेतन निर्धारण के लिए कर्मचारी संगठनों को शीघ्र वार्ता के लिए बुलाने की मांग की। सभा को डीपी झल्डियाल और प्रमोद गोयल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर संजय उनियाल, दिनेश पोखरियाल, विवेक मेहरा, मंजूषा मतिमान, भावना डोभाल, गिरवर सिंह, मदन रावत, अनूप डोभाल, आशुतोष नेगी, बीना पांथरी उपस्थित रहे।