देहरादून: प्रदेश की राजधानी देहरादून की सड़कों की जर्जर हालत और अनियमित मरम्मत कार्यों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग, उत्तराखंड शासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शहर की प्रमुख एवं आंतरिक सड़कों की बदहाल स्थिति और मरम्मत में टाइलों के प्रयोग जैसी असामान्य प्रक्रियाओं पर चिंता व्यक्त की गई है।
ज्ञापन में विशेष रूप से धर्मपुर, रायपुर, सहसपुर और राजपुर विधानसभा क्षेत्रों के सड़क मार्गों का जिक्र किया गया है। इसमें राजपुर विधानसभा के शैली गैस्ट हाउस – मनचन्दा डिस्पेंसरी रोड – दुर्गा मंदिर मार्ग, धर्मपुर विधानसभा के लक्कड़ मंडी, भंडारी बाग, लक्ष्मण विद्यालय मार्ग, हरवंशवाला मुख्य मार्ग सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों जैसे केदारपुर, बंजारावाला, चांचक, मोथरावाल, मातावाला बाग, कारगी, क्लेमेंटाउन, चंद्रबनी / चंद्रबनी ग्रांट, पटेलनगर, टर्नर रोड, मेहूंवाला, देहराखास, सेवला कला और सेवला खुर्द आदि क्षेत्रों की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे, जगह-जगह उखड़ा डामर और संकरे मार्ग से होने वाले खतरों का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि मरम्मत के नाम पर डामर की बजाय टाइलें लगाना तकनीकी दृष्टि से गलत है और बरसात में राहगीरों व दोपहिया वाहन चालकों के लिए दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं।
इसके अलावा स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत की गई लीपापोती को भी भ्रष्टाचार और अस्थायी कार्यप्रणाली बताते हुए इसे राजधानी की गरिमा के लिए हानिकारक बताया गया है। कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि राजधानी की सड़कों का विस्तृत सर्वेक्षण कर रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए, अनियमित मरम्मत की जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए और सड़कों का स्थायी एवं गुणवत्तापूर्ण पुनर्निर्माण कराया जाए।
पन में कांग्रेस प्रदेश महासचिव जगदीश धीमान, पार्षद आयुष गुप्ता, पूर्व पार्षद अनूप कपूर, राहुल शर्मा, आशीष गुस्साई, प्रमोद शर्मा, आदर्श सूद, गगन, ज्योति बडोनी, तेजिंदर सिंह रावत, मनीष वर्मा, मेघराज सिंह राठौड़, हिमांशु नेगी, हेमंत उप्रेती, शरीफ बेग, अनिल उनियाल, तेजिंदर रावत, अभिषेक डोबरियाल, रिपु दमन सिंह, राजेश यादव, दिनेश गुप्ता, रामबाबू, स्वामीनाथ, प्रियांशु गौड़, जोंटी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।