देहरादून: देहरादून के विकासनगर में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। आज सुबह विकासनगर के बाढ़वाला में बच्चों को स्कूल लेकर जा रही एक निजी स्कूल की बस अचानक पेड़ से टकरा गयी।
इस हादसे में एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि बस चालक सहित से कई बच्चे घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल बच्चों को अस्पताल भिजवाया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
जानकारी के मुताबिक बाड़वाला स्थिति एक प्राइवेट स्कूल की बस सुबह डाकपत्थर से करीब 40 बच्चों को लेकर जा रही थी। इसीबीच वन विभाग के चैकपोस्ट बैरियर के पास बस का ऊपरी हिस्सा सड़क किनारे खड़े पेड़ के टहने से टकरा गया। जिसके चलते बस का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि बसा चालक और एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसके अलावा कुछ और बच्चों पर हल्की चोटें आई हैं।