देहरादून: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज के लिए इंडिया ए और इंडिया बी की टीमें घोषित कर दी हैं. उत्तराखंड के दो खिलाड़ियों को इस ट्राई सीरीज के लिए इंडिया ए टीम में जगह मिली है. इस खबर से उत्तराखंड के खेल जगत में खुशी की लहर है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की जूनियर चयन समिति ने आगामी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारत ए अंडर-19 और भारत बी अंडर-19 टीमों की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट 17 नवंबर से 30 नवंबर तक बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बेंगलुरु में खेला जाएगा, जिसमें तीसरी टीम अफगानिस्तान अंडर-19 होगी। यह टूर्नामेंट युवा क्रिकेटरों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।
भारत की अंडर 19 टीम में उत्तराखंड के 2 खिलाड़ियों का चयन: खास बात यह है कि इंडिया ए यू-19 टीम में उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन (सीएयू) के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ी- लक्ष्य रायचंदानी और आदित्य रावत को स्थान मिला है। यह चयन उत्तराखंड के युवा क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जो राज्य स्तर पर उभरते सितारों की क्षमता को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करेगा। इस स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने पर इन दोनों खिलाड़ियों के लिए आगे रणजी ट्रॉफी और भारतीय टीम के लिए रास्ता बनाना आसान हो जाएगा।
यह सीरीज न केवल युवा प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्रदान करेगी, बल्कि आने वाले यू-19 विश्व कप के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगी। क्रिकेट प्रेमी इस टूर्नामेंट पर नजरें गड़ाए हुए हैं, जहां नई पीढ़ी के सितारे उभरने की उम्मीद है। गौरतलब है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद कैफ, युवराज सिंह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और हरभजन सिंह जैसे सितारे अंडर 19 क्रिकेट में चमकने के बाद भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल हुए थे।
एक ही सीरीज में खेलेंगी भारत की 2 टीम
इस ट्राई सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर से होगी। सीरीज का फॉर्मेट डबल राउंड-रॉबिन होगा, जिसमें हर टीम चार-चार मैच खेलेगी। इसके बाद टॉप की दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा। ये फाइनल मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा। सभी मुकाबले भारत के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में होंगे। जिसके लिए भारत अंडर19 ए टीम का कप्तान विहान मल्होत्रा को बनाया गया है। वहीं, भारत अंडर19 बी टीम की कमान एरोन जॉर्ज के हाथों में होगी।
अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज के लिए इंडिया ए और इंडिया बी की टीमें घोषित:
भारत अंडर19 ए टीम: विहान मल्होत्रा (कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान), वाफी कच्छी, वंश आचार्य, विनीत वीके, लक्ष्य रायचंदानी, ए. रापोल (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान ए पटेल, अनमोलजीत सिंह, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, आशुतोष महिदा, आदित्य रावत, मोहम्मद मलिक।
भारत अंडर19 बी टीम: एरोन जॉर्ज (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी (उपकप्तान), युवराज गोहिल, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), अन्वय द्रविड़ (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, बीके किशोर, नमन पुष्पक, हेमचुदेशन जे, उधव मोहन, ईशान सूद, डी दीपेश, रोहित कुमार दास।


