ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर कस्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे भ्रष्टाचार व डॉक्टरों की तानाशाही के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने आज बुधवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। हल्ला बोल प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के जिला संरक्षक संजय ने किया। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा को सौंपा। संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि करोड़ों रूपये की लागत से बने बिलासपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले काफी समय से डॉक्टर समय से नहीं बैठ रहे हैं, जिससे बिलासपुर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि मरीजों को बिना दवाई के वापस लौटा दिया जाता है। स्वास्थ्य केंद्र के वार्ड में काफी गंदगी है। आरोप है कि इसकी शिकायत करने पर डॉक्टरों ने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता की थी। संगठन के जिला अध्यक्ष मास्टर दिनेश नागर ने जिला प्रशासन से मांग की है कि स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर की नियुक्ति की जाए, जिससे महिला मरीजों को सुविधा मिल सके। स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयां उपलब्ध होनी चाहिए। इस प्रदर्शन में जतन सिंह भाटी, आलोक नागर, बृजेश भाटी, प्रेम प्रधान, राकेश नागर, पप्पी बैसोया, रोहित शर्मा, सुमित नागर, मोहित नागर, सुनील प्रधान, टीकम सिंह, कपिल कुमार, गौरव सत्यार्थी, रोहताश कनारसी, लोकेश भाटी, मनीष भाटी, रवि भाटी, देवेंद्र गुर्जर आदि मौजूद रहे।