नोएडा: भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के प्रदेश अध्यक्ष जग्गी पहलवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का आज लगातार पांचवें दिन बदौली मे धरना प्रदर्शन जारी रहा। भाकियू अम्बावता के चौधरी बाली सिंह ने बताया कि संगठन के लोग गत 26 मई से क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं। आपको अवगत है ग्राम बदौली बागर, झट्टा,गुर्जा डेरीन, कोणडली के सैक्टर 155,156,157 को जमीन दी गई हैं जिसका 10 % प्लाट तथा शेष बची हुई जमीन का मुआवजा नई दर से दिया जाऐ, सभी किसानों की आबादी का निस्तारण जल्द किया जाए, जिले में चल रहे कालेज, कम्पनी, अस्पतालो में किसानों के बच्चो को योग्यता के आधार पर 25 % कोटा निर्धारित किया जाए आदि मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के तत्वावधान में किसान अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं । सोरन प्रधान ने बताया की आज किसानों का पाचवा दिन है लेकिन अभी तक ना ही प्रशासन की तरफ से कोई आया है और ना ही सरकार की तरफ से. इस बात को लेकर किसानों में काफी रोष है. इस मौके पर संगठन के सोरन प्रधान, कृष्ण नागर, रमेश कसाना, धर्मपाल प्रधान, मोनू गुर्जर, हरबीर बाबा, लीले राम, शादीराम,भंजनलाल, सरजीत, सुरज शर्मा, अतरा, महीपाल हरि चेची,शिवराज प्रधान, विजय हरसाना,प्रकाश शर्मा,सोनु कसाना,कँवरसिह हरसाना सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।