Bomb Blast in Delhi: दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम एक खड़ी एक कार में तेज़ धमाके के साथ विस्फोट हुआ। धमाके के साथ ही वहां खड़ी कई कारों में आग लग गई। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस विस्फोट में अब तक 10 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस-NIA को त्वरित जांच के आदेश दिए हैं। धमाके के बाद दिल्ली-एनसीआर को अलर्ट पर रखा गया है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने गृह मंत्रालय को घटना की पूरी जानकारी दी है। राजधानी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

bomb blast near Red Fort metro station

एनआईए की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है। धमाके के बाद दिल्ली-एनसीआर को अलर्ट पर रखा गया है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने गृह मंत्रालय को घटना की पूरी जानकारी दी है। राजधानी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने कहा, ‘आज शाम करीब 6.52 बजे एक धीमी गति से चल रही गाड़ी लाल बत्ती पर रुकी। उस गाड़ी में विस्फोट हुआ और विस्फोट की वजह से आस-पास की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। सभी एजेंसियां, FSL, NIA, यहां हैं… घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। गृह मंत्री ने भी हमें बुलाया है और समय-समय पर उनके साथ जानकारी साझा की जा रही है।’

धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास की दुकानों के शीशे और खिड़कियां टूट गईं

यह विस्फोट लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक कार में हुआ, जिसके बाद आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों में भी आग लग गई। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास की दुकानों के शीशे और दरवाजे-खिड़कियां टूट गईं, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। कार धमाके में कई लोग घायल हो गए।

फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए विस्फोट के बाद फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने कहा, “आज शाम लगभग 6.52 बजे एक धीमी गति से चल रही गाड़ी लाल बत्ती पर रुकी। उस गाड़ी में विस्फोट हुआ और विस्फोट के कारण आस-पास के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। सभी एजेंसियां, जैसे कि एफएसएल, एनआईए, यहां मौजूद हैं… घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। गृह मंत्री ने भी हमें फ़ोन किया है और समय-समय पर उनके साथ जानकारी साझा की जा रही है।”

पीएम मोदी ने गृह मंत्री से धमाके की जानकारी ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के पास धमाके को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जानकारी ली। इससे पहले गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और IB चीफ से जानकारी ली थी।

अमित शाह ने दिल्ली कमिश्नर से बात की

गृह मंत्री अमित शाह ने लाल किले के पास हुए धमाके के बाद हालात का जायज़ा लेने के लिए दिल्ली पुलिस आयुक्त और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के निदेशक से बात की है। सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह ने एनआईए, एनएसजी और फॉरेंसिक साइंस विभाग के प्रमुखों को तुरंत टीमें भेजने के निर्देश दिए हैं, ताकि जांच में मदद की जा सके और सबूत जुटाए जा सकें। दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह को घटना की पूरी जानकारी दी जा रही है और हालात पर लगातार नज़र रखी जा रही है।

धमाके के बाद गृह मंत्री ने दी यह जानकारी

धमाके के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने मीडिया को बताया कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास आई-20 कार में धमाका हुआ है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं। सीपी दिल्ली से बात हुई वह मौके पर हैं स्पेशल ब्रांच के प्रभारी सभी संभावनाओं पर जांच कर रहे हैं। मैं कुछ ही देर में घटनास्थल पर जाऊंगा और अस्पताल भी जाऊंगा।

कब कब बम धमाकों से दहली दिल्लीः

  • 1996: लाजपत नगर मार्केट में बम धमाका हुआ था, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 39 लोग घायल हुए थे. इस धमाके में जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का हाथ बताया गया था.
  • 2005: सरोजिनी नगर, पहाड़गंज व गोविंदपुरी में दिवाली से दो दिन पहले तीन जगहों पर सिलसिलेवार धमाके हुए थे, जिसमें 62 लोगों की मौत हो गई थी 210 लोग घायल हुए थे.
  • 2006: जामा मस्जिद के प्रांगण में दो धमाके हुए थे. हालांकि इस धमाके में कोई मौत नहीं हुई थी लेकिन 13 लोग इस धमाके में घायल हो गए थे.
  • 2008: करोल बाग, कन्नॉट प्लेस, ग्रेटर कैलाश में धमाका हुआ था, जिसमें 26 लोगों की मौत 90 से अधिक लोग घायल हुए थे.