corona-covid-19-case-in-delhi

नई दिल्ली : देश की  राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 110 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद पूरी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों को आंकड़ा बढ़कर 2003 हो गया है। जबकि अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आयोजित डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शुक्रवार को 736 लोगों के टेस्ट की रिपोर्ट आई, जिसमें 186 कोरोना के मरीज निकले। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना फैलना चालू हो गया है, रोज कंटेनमेंट जोन बढ़ रहे हैं। अब तक 79 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं। दिल्ली के सभी ग्यारह जिले हॉटस्पॉट घोषित हैं, फिलहाल लॉकडाउन की शर्त में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं दी जा रही है।