mahakauthig

नोएडा : पहली बार नोएडा स्टेडियम में आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय उत्तराखंड महाकौथिग मेले का विधिवत कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। 11वें महाकौथिग के आयोजन को लेकर आज पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम सभी सदस्यों द्वारा देश के प्रथम CDS जनरल विपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी एवं 11 अन्य सैन्य अधिकारियों के एक विमान हादसे में हुए निधन पर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बैठक मे सभी सदस्यों द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इस बार स्वर्गीय विपिन रावत एवं अन्य सभी शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आगामी 19 दिसंबर 2021 को होने वाली महाकौथिग की मां भगवती नंदा देवी शोभा यात्रा स्थगित किये जाने का निर्णय लिया गया।

इसके बाद 24 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक सेक्टर-21A स्थित नोएडा स्टेडियम में आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय 11वें महाकौथिग के विधिवत कार्यक्रम की घोषणा की गई।

11वें महाकौथिग मेले का तीन दिवसीय कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा।

शुक्रवार, 24 दिसम्बर :   

  • प्रातः10:00 हवन पूजन।
  • प्रातः11:00 बजे, महाकौथिग मेले का उदघाटन।
  • 11:30 बजे, नंदा देवी माँ भगवती यात्रा।
  • अपराहन 3:30 बजे से उत्तराखंड के प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति. जिसमे लोक गायक शिव दत्त पंत, युवा दिलों की धड़कन किशन महिपाल, दीपा पंत  लोक गीतों के साथ लोक नृत्यों की प्रस्तुति।

शनिवार 25 दिसम्बर :

  • प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक स्थानीय कलाकारो द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुति।
  • अपराहन 3:30 बजे से 4:00 बजे तक URSM सास्कृतिक एवं कला मंच द्वारा प्रस्तुत माधो सिंह भंडारी नाट्य मंचन।
  • सायं 4:00 बजे से 7:30 बजे तक प्रसिद्ध लोक गायक गजेंद्र राणा, अनिशा, पंकज पांडे द्वारा लोक गीतों की प्रस्तुति।

रविवार 26 दिसम्बर :  

  • प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक स्थानीय कलाकारों द्वारा उत्तराखंड लोक कला प्रदर्शन।
  • अपराहन 3:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक प्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना चौहान, युवा लोक गायक रोहित चौहान, हेमा भैसोड़ा द्वारा लोक गीतों की प्रस्तुति एवं उत्तराखंड रॉक सास्कृतिक कला मंच दिल्ली, द्वाराहाट द्वारा लोकनृत्य प्रस्तुति।
  •  रात्रि 7:30 बजे से 8:00 बजे तक पुरस्कार वितरण व मेला समापन होगा।

आज की बैठक में अतिथि देवेंद्र बिष्ट, डीएस रावत, विमला रावत, चंदन गुसाईं, शशि धस्माना, आदित्य घिल्डियाल, इंदिरा चौधरी, सुनीता ध्यानी, आनन्द रौथाण, नरेंद्र बिष्ट, ममता तिवारी, अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिष्ट, भाजपा मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सिंह बिष्ट के अलावा पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे।