नोएडा : गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को जिले में कोरोना वायरस के 76 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ अब गौतमबुद्धनगर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1011 हो गई है। हालाँकि अब तक जिले में 510 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 489 सक्रिय मामले हैं। कोरोना वायरस से जिले में अब तक12 लोगों की मौत हो चुकी है। वैसे अब तक गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 1085 तक पहुंच गई है। हालांकि इनमें 74 लोग क्रॉस नोटिफाइड किए गए हैं।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील कुमार दोहरे द्वारा सोमवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 3 लोगों की मौत हुई है। इनमें एक 70 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है, जो नोएडा के सेक्टर 76 के निवासी थे। उनकी सोमवार की सुबह मौत हो गई। मौत की वजह कार्डियॉरेस्पिरेट्री अरेस्ट और एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम बने हैं। उनमे अलावा सोमवार को नोएडा के निठारी गांव में रहने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। मौत की वजह कार्डियॉरेस्पिरेट्री अरेस्ट व एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम बने हैं। वहीँ नोएडा के सेक्टर 57 में रहने वाले 29 वर्षीय युवक की मौत भी सोमवार तड़के हुई है। उन्हें भी कार्डियॉरेस्पिरेट्री अरेस्ट हुआ था। सोमवार को 76 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें से 21 लोगों को प्राइवेट प्रयोगशालाओं ने संक्रमित घोषित किया है। 55 मरीजों टेस्ट रिपोर्ट सरकारी प्रयोगशालाओं से आई हैं।