ग्रेटर नोएडा : बिसरख कोतवाली पुलिस ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र में राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटे गये 18 मोबाइल के अलावा वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली 03 मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। आरोपी ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अलग-अलग सोसायटी में हाउसकीपिंग की नौकरी करते थे।
बिसरख कोतवाली प्रभारी मुनीष चौहान ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कुछ दिनों से राहगीरों से लूटपाट की घटना की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद लूटपाट करने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई थीं। इसी बीच पुलिस ने लूटपाट करने वाले 6 बदमाशों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। खैरपुर गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अजरुन, दीपक, अजय, राजा, अभिषेक, अजय, नीरेश व बादल के रूप में हुई है। सभी बदमाश वर्तमान में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में किराये के मकानों में रहते हैं। कुछ बदमाश मूलरूप से पीलीभीत के रहने वाले हैं। बदमाशों के कब्जे से 18 मोबाइल, तीन मोटरसाइकिल, दो तमंचे व कारतूस बरामद किये गये हैं। पता चला है कि यह गैंग पिछले एक साल से लूटपाट की वारदातें कर रहे थे। लूटे गये मोबाइल को कम दाम में देहात क्षेत्र में बेच देते थे। पुलिस का कहना है कि हाउसकीपिंग की नौकरी के दौरान रेकी करते थे और रात होते ही बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर महंगा मोबाइल लूटते थे।