ग्रेटर नोएडा: अनाज की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया है। अभियान के दौरान रविवार को तीन गोदामों के शटर तोड़कर धान, चावल व गेहूं की अवैध रूप से जमा करीब 800 बोरिया बरामद की गयी। इससे पहले शनिवार को भी दो ट्रेक्टर ट्राली में 225 बोरी गेहूं पकड़ा गया था तथा एक गोदाम को सील कर दिया गया था। एसडीएम अंजनी कुमार सिंह, नोएडा के सीओ पीयूष कुमार सिंह, खाद्य आपूर्ति अधिकारी सुशील कुमार तिवारी ने दादरी मंडी समिति के सहयोग से दादरी स्थित नवीन मंडी के पास तीन गोदामों में छापेमारी की। एक गोदाम से भारी मात्रा में धान का स्टॉक, दूसरे गोदाम के ताले तोड़कर करीब 525 बोरी चावल तथा तीसरे गोदाम से गेहूं बरामद कर सील कर दिये गये। एसडीएम ने बताया कि शनिवार की रात करीब 10 बजे अवैध रूप से स्टॉकिंग के लिए दो ट्रेक्टर ट्राली में जा रहा करीब 225 गेहूं की बोरियों को पकड़ा गया था। वही मंडी के पास एक गोदाम को सील कर दिया गया था। जिसके शटर को जेसीबी से तोड़कर उसमें से अवैध रूप से जमा धान की बोरियां बरामद की गयी। यह गोदाम ग्रेटर नोएडा निवासी अंकुर अग्रवाल ने किराये पर लिया है। इसी के पास प्यावली निवासी रविंद्र कुमार के गोदाम का ताला तोड़कर 525 बोरी चावल बरामद किये गये हैं। मामले की पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ दादरी कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है।