नई दिल्ली: दिल्ली की सामाजिक संस्था “गढवाल हितैषिणी सभा” द्वारा 12वीं में पढ़ रहे या 12वीं पास कर चुके विद्यार्थियों के लिए आगामी 1 जून को दिल्ली के गढ़वाल भवन में आयोजित करियर काउंसलिंग के लिए अब तक 85 छात्र/छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। गढ़वाल हितैषिणी सभा के महासचिव पवन मैठाणी ने बताया कि करियर काउंसलिंग को लेकर अनेक अभिभावकों की ई-मेल आ रही हैं। और अब तक 85 बच्चों में इसके लिए अपनी डिटेल भेज दी है. बता दें कि सामाजिक संस्था “गढवाल हितैषिणी सभा” आगामी 1 जून (शनिवार) को प्रातः 10 बजे से गढ़वाल भवन में अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ काउंसलरों द्वारा 12वीं में पढ़ रहे या 12वीं पास कर चुके बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए करियर काउंसलिंग का आयोजन करने जा रही है। विशेषज्ञ काउंसलरों में दिल्ली यूनिवर्सिटी और जवाहलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के अलावा अपने-अपने क्षेत्र में अग्रणी लोग शामिल हैं।
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए इच्छुक बच्चों को 30 मई तक संस्था की ईमेल आईडी garhwalhiteshinisabha@gmail.com पर अपने नाम अथवा अन्य डिटेल भेजकर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। ताकि बच्चों की संख्या के अनुसार व्यवस्था बनाई जा सके। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग में गढ़वाल, उत्तराखंड ही नहीं अपितु कहीं का भी बच्चा आ सकता है। संस्था द्वारा सभी बच्चों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी की गई है। बच्चों के अलावा वे माता पिता जो अपने बच्चे के करियर के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वे भो इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
गढवाल हितैषिणी सभा द्वारा बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए निशुल्क करियर काउंसलिंग का आयोजन