लोनी: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तरांचल सांस्कृतिक भ्रातृ समिति रामपार्क लोनी द्वारा आगामी 17 नवंबर को सीडीएस स्वः विपिन रावत पार्क, नियर (ई) ब्लॉक, शिव मंदिर, रामपार्क विस्तार, लोनी, गजियाबाद में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रमुख स्कूलों के बच्चों द्वारा उत्तराखंडी लोकगीतों पर नृत्य प्रस्तुति के अलावा प्रसिद्ध लोक गायिका आशा नेगी, शगुन उनियाल, प्रसिद्ध लोकगायक नीरंज पवांर, किशोर कबडवाल एवं नृत्य निर्देशक भगवत मनराल द्वारा उत्तराखंडी लोक गीतों की प्रस्तुतियां पेश की जायेंगी. मंच संचालक युवा कवि नीरज बावडी द्वारा किया जायेगा.
उत्तराचँल सांस्कृतिक भ्रातृ समिति के अध्यक्ष जयेंद्र नेगी ने बताया कि इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य के लिए जान गंवाने वाले के शहीदों को याद किया जाएगा और उनके सपनों को आगे बढ़ाने की दिशा में काम किया जाएगा। समिति उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहरों को अक्षुण रखने के अलावा समय-समय पर राज्य के समसामायिक मुद्दों पर भी चर्चा करेगी।
उत्तराखंड राज्य की स्थापना के लगभग दो दशक से अधिक समय हो गया है, और इस दिन को मनाने का उद्देश्य राज्य के गठन के लिए लड़ने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देना है। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के पारंपरिक लोकगीतों की झलक दिखाई जाएगी और शहीदों को समर्पित की जाएगी।
कार्यक्रम में उत्तराखंडी संस्कृति, लोकगीत, पारंपरिक व्यंजन और विशेष अतिथियों की उपस्थिति से एक भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमे लोगों को उत्तराखंड की विरासत को जानने और उसकी संस्कृति की झलक देखने का अवसर मिलेगा।