utraini-kautik

नोएडा: कुमाऊं समाज सेवा समिति वैशाली द्वारा आगामी 26 जनवरी को रामवाटिका पार्क, सेक्टर-2 वैशाली, गाजियाबाद में समिति के चतुर्थ वार्षिकोत्सव एवं उतरैणी कौतिक के रूप में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर उत्तराखण्ड फ्रेंड्स ग्रुप एवं उत्तराखण्ड पर्वतीय कला संगम दिल्ली के कलाकारों एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के मशहूर गायक बिशन सिंह हरियाला, रमेश बाबू गोस्वामी, दिलीप रावत, भगवत मनराल, नरेश बिष्ट, कैलाश कुमार, गायिका कौशल पाण्डेय, कविता पंत,दीपा नागरकोटी एवं बाल गायिका शगुन उनियाल अपनी आवाज का जलवा बिखेरेंगे।

समिति के महासचिव बी.डी. सनवाल ने बताया कि चतुर्थ वार्षिकोत्सव एवं उतरैणी कौतिक महोत्सव पर  आगामी 26 जनवरी को दोपहर 1.00 बजे से रात 10.00 बजे तक रामवाटिका पार्क में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। रंगारंग कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण माँ नंदा देवी की डोली यात्रा के अलावा घस्येरी नृत्य, हुड़का नृत्य, झोड़ा नृत्य, सहित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम की तैयारी में समिति के अध्यक्ष हरीश साह, भैरव भाकुनी, जगदीश पटवाल, जगत भाकुनी, पूरन पांडे, नवीन खोलिया और सुनील उन्नियाल सहित समिति के सभी सदस्य पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें:

बेरोजगार युवाओं के लिए ग्रेटर नोएडा में लगेगा रोजगार मेला