All government and private offices will open in Delhi from Monday

नई दिल्ली : कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए कल 4 मई से शुरू हो रहे लॉकडाउन 3।0 में केंद्र सरकार द्वारा दी गई छूट को केजरीवाल सरकार दिल्ली में भी लागू करने जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन में मिल रही रियायत को लेकर आज प्रेस एक कांफ्रेंस की। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली कल से खुल रही है और हमें कोरोना वायरस के साथ जीने के लिए तैयार रहना होगा। केजरीवाल ने केंद्र से अपील करते हुए कहा कि केवल कंटेनमेंट जोन को ही रेड जोन घोषित किया जाए। बता दें कि पूरी दिल्ली रेड जोन में शामिल है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 2 सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया है, पूरी दिल्ली रेड जोन में है, इसमें केंद्र सरकार ने जो भी छूट दी हैं वे सभी छूट हम दिल्ली में देने वाले हैं। कल से सभी सरकारी दफ्तर खुलने जा रहे हैं, जो सरकारी दफ्तर आवश्यक सेवाओं से संबंधित हैं उसमें 100% अटेंडेंस होगी, ऐसे सरकारी दफ्तर जो आवश्यक सेवाओं से संबंधित नहीं हैं उनमें डिप्टी सेक्रेटरी स्तर तक 100% स्टाफ आएगा, इससे नीचे के स्तर पर 33% स्टाफ आएगा। इसके साथ ही  कल से दिल्ली के सारे प्राइवेट ऑफिस खुलेंगे पर ये सिर्फ 33% स्टाफ के साथ काम करेंगे।

किन चीजों पर रहेगी पाबंदी

हवाई यात्रा व रेल यात्रा बंद रहेंगी, दिल्ली के अंदर एवं अंतरराज्यीय बसें नहीं चलेंगी। स्कूल, कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थान व कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। सभी होटल और रेस्टोरेंट बंद रहेंगे। सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिंक गतिविधि में जमा होने पर पाबंदी रहेगी। सिनेमा हॉल, मॉल, जिम व स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बंद रहेंगे। नाई की दुकान और सैलून बंद रहेंगे। साइकिल रिक्शा, ऑटो व टैक्सी बंद रहेंगे।

किन चीजों पर रहेगी छूट

सिनेमा हॉल, मॉल, जिम व स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, नाई की दुकान, सैलून को छोड़ शेष दूकानें खुलेगी, सेल्फ एम्प्लॉयड लोग जिसमें धोबी, सफाई कर्मचारी, इलेक्ट्रिशियन व प्लम्बर को काम करने की इजाजत होगी। किताबों और स्टेशनरी की दुकान खुली रहेंगी। आवासीय कॉम्प्लेक्स में जो भी दुकानें हैं, वे सब खुलेंगी। शादी समारोह में पचास व्यक्ति, अंतिम संस्कार में बीस व्यक्ति को अनुमति

आवश्यक सेवाओं से संबंधित हैं सरकारी दफ्तर में 100% अटेंडेंस होगी, ऐसे सरकारी दफ्तर जो आवश्यक सेवाओं से संबंधित नहीं हैं उनमें डिप्टी सेक्रेटरी स्तर तक 100% स्टाफ आएगा, इससे नीचे के स्तर पर 33% स्टाफ आएगा। सभी प्राइवेट ऑफिस खुलेंगे पर ये सिर्फ 33% स्टाफ के साथ काम करेंगे।