ग्रेटर नोएडा : फॉचरून 500 कंपनियों में शामिल अमेरिका की कंपनी मैसर्स एवेरी डेंसन इंडिया प्रावेट लिमिटेड ने यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन कार्य शुरू कर दिया है। कंपनी का मुख्यालय कैलीफोर्निया में है। कंपनी अगले छह माह के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण कर उत्पादन शुरू कर देगी। कंपनी पैकेजिंग मैटेरियल, ग्राफिक्स सोल्यूशन, डिजिटल इंक सोल्यूशन, इंटीलेंज लेबल्स, प्रिंटर सोल्यूशन समेत अन्य सामान तैयार करती है। कंपनी केंद्र सरकार के वाणिज्य मंत्रालय से लाइसेंस होल्डर है।
यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने कंपनी को सेक्टर 32 में 50 हजार वर्ग मीटर जमीन आवंटित की थी। 20 अक्टूबर 2020 को कंपनी को जमीन पर कब्जा दिया था। कंपनी ने तत्काल निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। कंपनी फॉचरून 500 में से एक है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि कंस्ट्रक्शन कार्य छह माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।
यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि सेक्टर 32 में 171 औद्योगिक भूखण्ड आवंटित किये गये हैं। ज्यादातर कंपनियां बहुत जल्द काम शुरू करने वाली हैं। पतंजलि, वीवो समेत कई कंपनियों ने पहले ही कंस्ट्रक्शन शुरू कर दिया है। औद्योगिक इकाईयों के स्थापित होने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर पैदा होंगे और क्षेत्र का विकास होगा।