नोएडा: SC-ST एक्ट के विरोध में सवर्ण संगठनों के आह्वान पर गुरूवार 6 सितम्बर को “भारत बंद” का देशभर में जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा में हजारों की संख्या में लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी है। विरोध प्रदर्शन के चलते ज्यादातर दुकाने बंद हैं तथा सड़कों पर जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुयी है। ज्यादातर लोग हाथ में काली पट्टी बांधकर सड़कों पर पैदल मार्च निकालकर विरोध जाता रहे हैं।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा SC-ST एक्ट में किए गए संशोधन के विरोध में देशभर के लगभग 35 सवर्ण सगठनों के आह्वान पर आज 6 सितम्बर को “भारत बंद” का ऐलान किया गया है। जिसके चलते देशभर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन जारी है।
बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान तथा महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। बिहार में कई जगह ट्रेनें रोक देने की खबरे मिल रही है इस बीच मध्यप्रदेश में प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस नेता कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेताओं को काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताया। हालाँकि भारत बंद के मद्देनदर राज्य सरकारों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज स्कूलों-कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दिये गये हैंइसके अलावा कई जिलों में धारा 144 लगा दी गई है।
#BharatBandh protests: Drones are being used for surveillance in Gwalior. SDM Narottam Bhargavi says,“Lot of security forces deployed. We are fully ready to face any kind of situation. Section 144 imposed at several places. It is very peaceful at present.” #MadhyaPradesh pic.twitter.com/hyRumwYAha
— ANI (@ANI) September 6, 2018