Veer Chandra Singh Garhwali Meritorious Student Award 2025: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिल्ली की सामाजिक संस्था “गढ़वाल हितैषिणी सभा” द्वारा शैक्षिणिक सत्र 2024-2025 में 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में नब्बे प्रतिशत (90%) व अधिक अंक प्राप्त करने वाले दिल्ली/एनसीआर में रहने वाले गढ़वाल मंडल मूल के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेधावी छात्र सम्मान 2025 से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान आगामी 24 अगस्त 2025 (रविवार) को “गढवाल भवन”, पंचकुईया रोड़, नई दिल्ली में होने वाले भव्य समारोह में दिया जायेगा।
गढ़वाल मूल के जिन विद्यार्थियों ने शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में, 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं व जिनकी मार्कसीट एवं मांगे गये दस्तावेजों की प्रति सभा को 31 जुलाई, 2025 तक प्राप्त हो जाएगी, सभा उन्हीं विद्यार्थियों को सम्मानित करेगी। 31 जुलाई, 2025 के बाद प्राप्त मार्कसीट पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
सभी विद्यार्थियों को अपनी मार्कशीट गढवाल हितैषिणी सभा (रजि.) नई दिल्ली की ई-मेल आई डीर Email Id: ghs.studentaward2025@gmail.com पर या अध्यक्ष /महासचिव, गढवाल हितैषिणी सभा, गढवाल भवन, वीर चंद्र सिंह गढवाली चौक, पंचकुईया रोड़, नई दिल्ली-110001 के पते पर डाक द्वारा भी भेज सकते हैं अथवा सभा कार्यालय, गढवाल भवन में स्वयं आकर भी जमा करवा सकते हैं। डाक द्वारा या अन्य किसी माध्यम से भेजी गयी मार्कशीट/दस्तावेजों की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की स्वयं होगी। इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की गलत सूचना देने पर अभ्यर्थी का आवेदन सभा बिना किसी सूचना के तत्काल प्रभाव से निरस्त कर देगी।
गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत एवं महासचिव पवन कुमार मैठानी ने बताया कि गढ़वाल हितैषिणी सभा ने सन 2013 से गढ़वाल मंडल के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन हेतु यह पुरस्कार देना शुरू किया था। जो कोरोना काल में भी निरंतर जारी रहा और आगे भी जारी है। उन्होंने बताया कि सम्मान के लिऐ प्राप्त सभी मार्कसीटों/दस्तावेजों की जांच सभा द्वारा गठित जांच कमेटी द्वारा की जाएगी, जिसका निर्णय अंतिम माना जाएगा जो सभी को मान्य होगा। इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की गलत सूचना देने पर अभ्यर्थी का आवेदन सभा बिना किसी सूचना के तत्काल प्रभाव से निरस्त कर देगी।
आवदेन के लिए अभ्यार्थी का वर्तमान दिल्ली एनसीआर का आवासीय आईडी प्रुफ, अभिभावक का मोबाईल नंबर, गढ़वाल मंडल का मूल निवास प्रमाण पत्र, या कोई ऐसा सरकारी दस्तावेज जो आपका गढ़वाली मूल होने की पहचान सुनिश्चित करता हो, को मार्कशीट के साथ सलंग्न करना अनिवार्य है।
सम्मान समारोह कार्यक्रम 24 अगस्त, 2025 को प्रातः 10:00 बजे से गढवाल भवन, वीर चंद्र सिंह गढवाली चौक, पंचकुईया रोड़, नई दिल्ली में आयोजित किया जायेगा।
सम्मान हेतु प्रशासनिक सेवाओं, नीट (प्रवेश परीक्षा पास), मेडिकल, इंजीनियरिंग, खेल एवं अन्य किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि (2024-2025) प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों से भी आवेदन आमंत्रित हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा।