arvind-kejriwal

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेट्रो और बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली मेट्रो और बसों में अब महिलांए मुफ्त में सफ़र कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि आगामी 2 से 3 महीने में इसे लागू कर दिया जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह फैसला चुनावों को ध्यान में रखकर नहीं, बल्कि  दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए किया गया। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी डीटीसी बसों,  दिल्ली मेट्रो और क्लस्टर बसों में महिलाओं का किराया फ्री किया जाएगा। हमारा उद्देश्य है कि महिलाएं ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपॉर्ट का इस्तेमाल कर सकें। इस ऐलान के बाद मेट्रो और बसों में सफर करने के दौरान महिलाओं को टोकन या स्मार्ट कार्ड नहीं लेना होगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस ऐलान के बाद दिल्ली बीजेपी इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि ऐलान तो कर दिया लेकिन इसे लागू कैसे करेंगे? उन्होंने कहा कि बस और मेट्रो में महिलाओं के फ्री सफर की घोषणा पर कहा कि अच्छी बात है लेकिन होगा कैसे केजरीवाल हवाई बाते कर रहे हैं।