asthma-patient-in delhi-buying-fresh-air-in-a-bottle

दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई शहरों में इन दिनों प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है। बढ़ते प्रदूषण के चलते बीते कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में लोगों को साँस लेना तक मुश्किल हो रहा है। इसका सबसे बुरा असर अस्थमा के मरीजों पर पड़ रहा है। वैसे तो प्रदूषण का बढ़ता हुआ स्तर हर साल ही अस्थमा के मरीजों के लिए मुसीबत का सबब बना रहता है, परन्तु इस साल कोरोना वायरस के खौफ ने अस्थमा के मरीजों की मुसीबतें दुगनी कर दी है। कोरोना वायरस के संक्रमण के खौफ से अस्थमा के मरीज अस्पताल जाने की हिम्मत जुटा नहीं पा रहे हैं। ऐसे में अस्थमा के मरीजों की घर पर ही बोतलबंद हवा और पोर्टेबल सिलेंडर पर निर्भरता कुछ अधिक बढ़ गई है। बोतलबंद हवा के व्यवसाय से जुड़ी कंपनियों द्वारा बोतलबंद हवा में उत्तराखंड के हिमालय की पहाड़ियों और साउथ पेसिफिक की ताजी हवा होने का दावा किया जा रहा है

जहरीला धुआं और प्रदूषण से बुरीतरह प्रभावित दिल्ली/एनसीआर में अब पहाड़ों की हवा बिकने लगी है। जिसकी एक सांस की कीमत करीब 10 रुपये पड़ती है। इसे ‘Pure Himalayan Air’, Fresh Air Bottle आदि नाम से बेचा जा रहा है। कई विदेशी कंपनियों से लेकर इंडियन कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर इस समय दिल्ली में दिल्ली में इनकी ऑनलाइन बुकिंग और डिलीवरी करवा रहे हैं। वहीँ कुछ कंपनियां दो बोतल पर एक फ्री सहित कई आकर्षक डिस्काउंट ऑफर भी दे रही हैं। डिलीवरी सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग या फिर फोन पर संपर्क करके मंगवाई जा सकती है।pollution-in-delhi

Auzair नाम की एक ऑस्ट्रेलियाई कंपनी भी दिल्ली में ऑनलाइन हवा बेच रही है। Auzair की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी ने दिल्ली में दफ्तर भी खोल लिया है। इस कंपनी का दावा है कि ऑस्ट्रेलिया के नीले पहाड़ की शुद्ध हवा को ग्राहक खरीद सकते हैं। Auzair के मुताबिक, फ्रेश एयर बोतल में कोल्ड प्रेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। 15 लीटर हवा की कीमत 1999 रुपए जबकि, 7.5 लीटर के लिए 1499 रुपए दाम रखा गया है। वहीँ एक अन्य कंपनी की 10 लीटर की बोतल की कीमत 550 से ₹800 है। जिससे करीब 160 बार हवा के झोंके लिए जा सकते हैं। इस तरह की बोतल के साथ एक पंप भी मिलता है जिसका आकार मास्क की तरह होता है इस मास्क को फिटकर स्प्रे की तरह बोतल को प्रेस करना होता है और फिर अंदर की तरफ सांस खींचनी होती है

अस्थमा के मरीज, स्पोर्ट्समैन, ईएनटी मरीज, पर्वतारोही या फिर आम इंसान जो प्रदूषित हवा से इतर साफ हवा में सांस लेना चाहते हैं, उनके लिए ये लाभदायक बताया गया है।