bajrang-dal-activist

नोएडा: गुरुवार रात नोएडा के सेक्टर-8  में सट्टा लगाने का विरोध करने पर सट्टाबाजों ने बजरंग दल के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी है। जिसके बाद शुक्रवार को हिंदू संगठनों के लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने एसएचओ को निलंबित करने, हत्यारों की गिरफ्तारी व मुआवजे समेत विभिन्न मांगों को लेकर परिजनों के साथ नोएडा कोतवाली सेक्टर-20 पर जबरदस्त विरोध प्रदशर्न किया।

हिंदू संगठनों लोगों ने पुलिस पर सट्टेबाजों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए एमपी-वन रोड पर जाम लगा दिया। सुबह 10 बजे से लकर शाम 4 बजे तक थाने और रोड पर लोगों का कब्जा रहा। कुछ मांगों पर सहमति बनने के बाद लोग शांत हुए। पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मूल रूप से बिहार के खगड़यिा निवासी 25 वर्षीय अजय कुमार सेक्टर-8 जेजे कोलोनी में परिवार के साथ रहता था। अजय बजरंग दल का कार्यकर्ता था। सेक्टर-8 में बड़े पैमाने सट्टे का काला कारोबार चल रहा है। अजय सट्टे का विरोध करता था। गुरुवार को अजय ने थाना सेक्टर-20 में सट्टेबाजों के खिलाफ शिकायत की थी। इसको लेकर सट्टेबाजों ने अजय की हत्या की साजिश रच डाली। गुरुवार रात सट्टेबाज असरफ उर्फ गटवा 9:15 बजे अजय को बहाने से उसके घर से बुला लाया। इसके बाद सड़क पर ही असरफ, जफर, सरताज, रफीक, सताबू और जीतू ने अजय पर गोली चला दी। एक गोली अजय के सीने में लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अजय को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

bajrang-dal-activist

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या की खबर सुनते ही शुक्रवार सुबह 10 बजे बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद, शिव सेना तथा बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पर जुट गए। सुबह 11 बजे लोगों ने एमपी-वन रोड पर थाने के बाहर जाम लगा दिया। कार्यकर्ता मृतक के परिजनों के साथ मिलकर 6 घंटे तक थाने में हंगामा करते रहे। पुलिस ने कई बार लोगों को शांत कराने का प्रायास किया तो पुलिस से उनकी झड़प हो गई। स्थिति को काबू में करने के लिए नोएडा के सभी थानों के पुलिस बल बुला लिया गया। एसपी सिटी सुधा सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों को कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया, लेकिन इसके बाद भी हंगामा-प्रदशर्न जारी रहा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. अजयपाल शर्मा ने कहा कि मृतक के भाई प्रमोद चौधरी की शिकायत पर मामला दर्ज कर 3 आरोपियों जफर अली, सिताबू और सरताज को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। तथा लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। एसएचओ के खिलाफ विभागीय जांच शुरु कर दी गई है।