नई दिल्ली: बी.सी.सी. मॉडल स्कूल, रोहिणी, दिल्ली ने शाह ऑडिटोरियम, सिविल लाइंस, दिल्ली में अपना 20वाँ वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि  शिव कुमार (उप शिक्षा निदेशक, रोहिणी) सहित विशिष्ट अतिथि अनिल पंत,  देवसिंह रावत,  जगदीश ममगई (पूर्व निगम पार्षद), विनोद सैनी, रविराज मेहता, एन.के. गोयल, एस.के. बंसल, संस्था अध्यक्ष सतीश चंद्र जुयाल, संस्थापक रामप्रसाद भदूला, समाजसेवी देशबंधु ध्यानी और मैनेजर  अजय कुमार भदूला उपस्थित रहे।

संस्थापक एवं निदेशक रामप्रसाद भदूला ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। समारोह में 200 से अधिक छात्रों ने देशभक्ति गीत, लोक नृत्य, मूक अभिनय और फैंसी ड्रेस प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। शिक्षा विभाग के अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर शपवन दहिया, सत्यपाल वत्स, दीपक शर्मा, गोपाल बंधु ध्यानी, डॉ. अरुण भदूला, संजय शर्मा, किरन शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथियों ने 100 से अधिक मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्या ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर अभिभावकों को धन्यवाद दिया। इस शुभ अवसर पर लेखक रामप्रसाद भदूला द्वारा लिखित पुस्तक ‘पंच ज्ञान सूत्र’ (भाग-3) का विमोचन किया गया। मंच संचालन दीपा बंसल ने किया।