bike-bot-scam

ग्रेटर नोएडा : देशभर के करीब सवा दो लाख लोगों से अरबों रुपये की ठगी के मामले में गौतमबुद्धनगर पुलिस ने आज बाइक बोट के निदेशक की मेरठ स्थित डेढ़ करोड़ की संपत्ति जब्त की है। दादरी कोतवाली में बाइक बोट के निदेशक विजयपाल कसाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। कासना कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई की है। गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट के अंतर्गत अब तक बदमाशों की 150 करोड़ के करीब की संपत्ति जब्त हो चुकी है। कई अन्य आरोपित पुलिस की रडार पर है जिन्होंने अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की है। पुलिस उन पर भी जल्द ही कार्रवाई करेगी। एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि विशेष न्यायालय पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा अपराधियों तथा उनके सहयोगियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चल अचल संपत्ति जब्त की जा रही है। इसी के तहत बाइक बोट कंपनी के निदेशक विजयपाल कसाना की मेरठ स्थित डेढ़ करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। उसके द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा था। विजयपाल मेरठ के फलावदा अहमदपुर का रहने वाला है। देश के सवा दो लाख लोगों से बाइक चलवाने के नाम पर ठगी की गई। प्रत्येक बाइक के नाम पर 62100 रुपये लिए गए। निवेश रकम का एक साल में दोगुना वापस करने का झांसा दिया गया। झांसे में आकर लोगों ने कई बाइकों के नाम पर कंपनी में निवेश कर दिया। देश के अलग-अलग कोना जम्मू कश्मीर, पंजाब, दिल्ली सहित कई अन्य प्रदेशों में कंपनी के ऑफिस खोलकर ठगी की गई। घोटाले का मुख्य आरोपित ग्रेटर नोएडा के चीती गांव निवासी संजय भाटी वर्तमान में जेल में बंद है।