नई दिल्ली : बीजेपी और कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए सोमवार देर रात अपने-अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने 10 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। वहीँ कांग्रेस ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी।
माना जा रहा था कि इस बार राजधानी दिल्ली की सबसे हॉट सीट पर सीएम अरविन्द केजरीवाल को घेरने के लिए बीजेपी और कांग्रेस किसी मजबूत उम्मीदवार को मैदान में उतारेंगी। परन्तु लिस्ट देखकर लगता है कि नई दिल्ली की हॉट सीट पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी और कांग्रेस को कोई दमदार कैंडिडेट नहीं मिला है। बीजेपी ने इस सीट से सुनील यादव को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने रोमेश सभरवाल को मैदान में उतारा है। बीजेपी, कांग्रेस की लिस्ट जारी होने के बाद आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है कि दिल्ली की सबसे हॉट सीट पर दोनों बड़ी पार्टियों ने सरेंडर कर दिया है।
Going by this list and BJP candidate against CM Kejriwal , it seems, BJP has surrendered. 70/70 pic.twitter.com/J8BQv2BHhs
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) January 21, 2020