Bomb threat received DPS school

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में एक नामी पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली के मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब स्कूल में बम होने की सूचना मिली। बताया गया है कि ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली है। इस सूचना के बाद स्कूल परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। बम स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है। सूचना के बाद स्‍कूल को एहतियातन खाली करवा लिया गया है। बम स्‍क्‍वॉड के साथ दिल्‍ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। सूचना मिलते ही डरे सहमे अभिभावक स्कूल की ओर दौड़ पड़े।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि कि करीब 8 बजकर 10 मिनट पर 100 नंबर पर कॉल आई थी और इस दौरान स्कूल में बम रखने की जानकारी दी गई। सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और स्कूल की बिल्डिंग को आनन-फानन में खाली कराया गया। इसके बाद बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और स्वात टीम ने पूरे परिसर की सघन तलाशी ली।

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह किसी की शरारत लग रही है। हालांकि, बच्चे सुरक्षित है और किसी भी तरह से कोई पैनिक नहीं है। डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि स्कूल परिसर में अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है और कोई खतरा नहीं है। स्थिति सामान्य है। बम डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और स्वाट टीम स्कूल की इमारतों को सेनेटाइज कर रही है।

कुछ इसी तरह बीते सप्ताह 12 अप्रैल को भी दिल्ली के सादिक नगर में स्थित एक स्कूल को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद खाली करवाया गया था। जानकारी के अनुसार स्कूल प्रशासन को एक धमकी भरा ईमेल आया था। जिसमें बम होने की सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को फोन किया और बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला गया। पुलिस को अभी तक की जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला।