Delhi Liquor Scam : दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने करीब 8 घंटे तक उनसे पूछताछ की। उन पर सबूत मिटाने और उसमें छेड़छाड़ करने का आरोप है। मनीष सिसोदिया सुबह करीब 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे थे। उन्होंने पहले ही आशंका जताई थी कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि बीजेपी दिल्ली के विकास को रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार करवाना चाहती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आप के वरिष्ठ नेता को भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने सिसोदिया और अफसर को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की तो, उन्होंने कई सवालों के जवाब नहीं दिए। यही सिसोदिया की गिरफ्तारी की वजह बनी। मनीष सिसोदिया को कल मेडिकल करवाने के बाद दिल्ली रॉउज एवन्यू में सीबीआई जज एम के नागपाल की कोर्ट में किया जाएगा।
मनीष सिसोदिया को इससे पहले 19 फरवरी को सीबीआई के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह जांच में शामिल नहीं हुए और एक सप्ताह का समय मांगा। सिसोदिया ने बताया कि वह दिल्ली के बजट को अंतिम रूप दे रहे हैं। सीबीआई ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया और उन्हें दूसरा समन भेजा। इस बार उन्हें 26 फरवरी को पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर में आने को कहा गया।
आम आदमी पार्टी ने बताया लोकतंत्र के लिए काला दिन
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, “यह लोकतंत्र के लिए काला दिन।” रविवार को आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली के कई स्थानों पर विरोध-प्रदर्शन किया। आप नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर दिया। दिल्ली पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के दौरान अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए सीबीआई के मुख्यालय को जोड़ने वाली विभिन्न सड़कों पर बैरिकेड्स लगा दिए।
सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक आतिशी ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने पिछले आठ साल में दिल्ली के सरकारी स्कूलों की कायापलट कर दी। उन्हें इसी की सजा मिल रही है। भाजपा कह रही है कि ये 10 हजार करोड़ रुपए का घोटाला है। ये पैसा कहां हैं। सीबीआई ने सिसोदिया के घर, उनके रिश्तेदारों, दोस्तों तक की तलाशी ली, लेकिन ये रुपया नहीं मिला। ये रुपए कहां हैं। सरकार ये नहीं बता पा रही है।
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल का ट्वीट
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और सिसोदिया की बढ़ती लोकप्रियता के कारण हुई है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूँ कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे।
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर संजय सिंह का बयान
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, “मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की इंतेहा है। आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार करके अच्छा नही किया मोदी, भगवान भी आपको माफ नहीं करेगा। एक दिन आपकी तानाशाही का अंत जरूर होगा मोदी।”