Noida International Airport

Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) की सुरक्षा अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के हवाले कर दी गई है। सोमवार को आयोजित औपचारिक समारोह में CISF को हवाईअड्डे की नामित सुरक्षा एजेंसी के रूप में अधिकृत किया गया। यह कदम हवाईअड्डे के व्यावसायिक शुभारंभ से पहले संचालनगत तैयारियों की दिशा में एक अहम मील का पत्थर माना जा रहा है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार, CISF और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इनमें विशेष महानिदेशक (एयरपोर्ट्स) श्री प्रवीर रंजन, आईजी एयरपोर्ट सेक्टर श्री सेंथिल अवूडई कृष्णा आर, NIAL के सीईओ श्री राकेश कुमार सिंह, NIA की सीओओ स्मृति किरण जैन, नोडल अधिकारी श्री शैलेन्द्र भाटिया और आरओ दिल्ली के रीजनल डायरेक्टर श्री संजय कटारिया शामिल थे।

70वें हवाईअड्डे पर CISF की तैनाती

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का 70वां हवाईअड्डा बन गया है जो CISF सुरक्षा कवच के अंतर्गत आया है। एयरपोर्ट सेक्टर (APS) और एविएशन सिक्योरिटी ग्रुप (ASG) सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसमें परिधि और प्रवेश नियंत्रण, यात्रियों व सामान की जांच, टर्मिनल और लैंडसाइड सुरक्षा, क्विक रिस्पॉन्स टीमों (QRTs) की तैनाती तथा स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय शामिल है।

पहले चरण में 1,047 CISF जवानों की तैनाती होगी, जिसका नेतृत्व एक चीफ एयरोड्रोम सिक्योरिटी ऑफिसर (CASO) करेंगे। यात्रियों और उड़ानों की संख्या बढ़ने के साथ बल की तैनाती भी क्रमशः बढ़ाई जाएगी।

अधिकारियों ने क्या कहा

CISF के विशेष महानिदेशक (एयरपोर्ट्स) श्री प्रवीर रंजन ने कहा, “CISF को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिलने पर गर्व है। हमारी एविएशन सिक्योरिटी ग्रुप अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित सुरक्षा व्यवस्था लागू करेगी। हम यात्रियों, क्रू और महत्वपूर्ण परिसंपत्तियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

NIA की सीओओ स्मृति किरण जैन ने कहा, “CISF की तैनाती हमारी तैयारियों में एक अहम उपलब्धि है। सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और हम यात्रियों को सुरक्षित, सहज और विश्वस्तरीय अनुभव देने के लिए समर्पित हैं।”

विश्वस्तरीय केंद्र बनने की ओर कदम

CISF की औपचारिक तैनाती और प्रमुख एयरलाइन साझेदारों की तैयारी के साथ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए एक प्रमुख हवाई केंद्र के रूप में उभरने जा रहा है।

एयरपोर्ट कब से चालू होगा?

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने बताया है कि एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 अक्टूबर को होगा और इसके 45 दिन बाद यानी इस साल के अंत तक फ्लाइट्स शुरू हो जाएंगी। शुरुआती दौर में यहां से 10 रूट्स पर उड़ानें शुरू होंगी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कहा है कि साल खत्म होने से पहले यहां से कमर्शियल फ्लाइट्स उड़ने लगेंगी।

एयरपोर्ट का आकार और प्लानिंग

दिल्ली से करीब 75 किलोमीटर दूर जेवर एयरपोर्ट 2019 में शुरू हुआ था और कोविड की मुश्किलों के बावजूद इसका काम तेजी से चलता रहा। इसे चार फेज में बनाया जा रहा है। पहले फेज में एक रनवे और एक पैसेंजर टर्मिनल तैयार हो चुका है, जिसकी क्षमता सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों को संभालने की है। पूरा बनने के बाद 2050 तक ये देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा, जो 7 करोड़ यात्रियों को संभाल पाएगा।

एयरपोर्ट के बारे में

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IATA कोड: DXN) ग्रेटर दिल्ली क्षेत्र और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को देश और दुनिया के शहरों से जोड़ेगा। इसका संचालन ज़्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) करेगी। परियोजना 40 साल की अवधि के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल पर विकसित की जा रही है।

पहले चरण में हवाईअड्डे में एक रनवे और एक टर्मिनल होगा, जो 1.2 करोड़ यात्रियों की वार्षिक क्षमता संभालेगा। आगे चलकर इसे और विस्तारित करने की योजना है।