दिल्ली : प्रवास में आज भी उत्तराखण्ड समाज अपनी संस्कृति, परम्पराओं एवं धरोहरों को संजोए हुए है और युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जागरूक भी करता हुआ नजर आ रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली के हरिनगर, जैतपुर, मीठापुर और बदरपुर में उत्तराखण्ड समाज की देवस्थानम समाजिक एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध त्योहार फूलदेई एवं हिन्दू नववर्ष सवंत के आगमन पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हरिनगर पार्ट 2 में किया गया। इस कार्यक्रम में राजनीति से जुड़े लोगों के साथ साथ समाज से जुड़े लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के लोकगायक शिवदत्त पंत, किशन महिपाल, आशा नेगी एवम पन्नू गुस्साई के साथ दीपा पन्त, गौरव पन्त ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से उपस्थित जनता का मनमोह लिया। कार्यक्रम देखने हजारों की तादाद में उत्तराखण्ड समाज के लोग पहुंचे थे। जिसको देखकर कहा जा सकता है कि आज भी उत्तराखण्ड प्रवासी समाज अपनी संस्कृति को प्रवास में संजोये हुए है। और जब भी समाज की बात होती है समाज एकजुट होता है और अपनी एकता का परिचय देता है। समिति का प्रयास समाज को एकजुट करना और एकता के सूत्र में पिरोने जो सफल होता हुआ भी नज़र आ रहा है।

समिति के अध्यक्ष उम्मेद सिंह राणा तथा महासचिव राजेश भट्ट ने बताया कि समिति समाज के लोगो को जोड़कर संगठन को ओर मजबूत करना चाहता है और उम्मीद करता है कि समाज एकसूत्र में पिरोया जाएंगे, जिससे हम समाज की सेवा हर घर तक कर सकेंगे। समिति ने विश्वास दिलाया कि समाज का जिसप्रकार का साथ मिल रहा है उसके लिए सभी का धन्यवाद किया। समिति ने सभी अतिथियों के साथ समितियों का भी सम्मान किया और धूम धाम के साथ उत्तराखण्ड लोक संस्कृति की परम्पराओ के साथ आनन्द उठाया। समिति के अध्यक्ष उम्मेद सिंह राणा, महासचिव राजेश भट्ट, कौशाध्यक्ष रणबीर बिष्ठ ने पूरी कार्यकरणी का धन्यवाद भी किया जिनके कारण यह कार्यक्रम सफल रहा और आने वाले समय मे ओर ज्यादा समाज को जोड़कर भी विशाल कार्यक्रम किया जाएगा।

समिति के सरंक्षक मस्तराम रावत, केडी पांडेय, विशन सिंह राणा, मंगतराम चमोली, महिपाल सिंह रावत, धन सिंह नेगी, श्याम लाल वर्मा, लीला महर, समिति की उपाध्यक्ष संगीता पुंडीर, सुनील भट्ट, सयुंक्त सचिव ओमप्रकाश भट्ट, रेखा गुस्साई, सांस्कृतिक सचिव रमेश नोगई, जय प्रकाश ध्यानी, दीपा पन्त, कविता रावत सहित प्रचार सचिव सोहन सिंह पटवाल, आनन्द सिंह पटवाल, संजू चौहान, शिवदयाल व सभी सदस्यों का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।

दीप सिलोड़ी