DSF Trophy T-20 Knockout Cricket Tournament

DSF Trophy T-20 Knockout Cricket Tournament: देवभूमि स्पोटर्स फाउंडेशन (DSF) पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट-पंजीकृत द्वारा स्व. सूरज सिंह नायक की स्मृति में आयोजित “डीएसएफ ट्रॉफी टी-20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24” का आज रविवार (11 फरवरी 2024) को सेक्टर 21ए, नोएडा स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आगाज हुआ। DSF टी-20 नॉकआउट टूर्नामेंट में उत्तराखंड की 32 टीमें भाग ले रही हैं।

टूर्नामेंट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि चारु नायक, कमांडेंट हरीश खर्कवाल (रिटायर्ड) द्वारा किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अनूप रावत सीनियर एडवोकेट, सुमन नायक रावत सीनियर एडवोकेट, दीपक बिष्ट, धीरज पटवाल, हरीश शर्मा डिप्टी डायरेक्टर डीडीए मौजूद रहे। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड के लोकगायक मुकेश शर्मा व भगवत मनराल ग्रुप की सांस्कृतिक टीम द्वारा शानदार प्रस्तुतियां पेश की गयी।

डीएसएफ ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मुकाबला (उद्घाटन मैच) D COMPANY (Advocate & Solicitors व YIPL (Cricket club) के बीच खेला गया। जिसमे D COMPANY की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए YIPL के सामने जीत के लिए 148 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी YIPL (Cricket Club) की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खो कर आखिरी ओवर में जीत हासिल कर टूर्नामेंट के अगले राउंड में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है। जबकि D COMPANY पहले ही मुकाबले में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है।  आज के मैच के मैन ऑफ दा मैच अभिषेक भट्ट जिन्होंने 59 गेंदों में 81 रन की नाबाद पारी खेली।

बतादें कि टूर्नामेंट के आगे के कुछ मैच 17, 18 और 24 फरवरी के गिरिराज & एनएसएस क्रिकेट ग्राउंड (नजदीक राज नगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद) में खेले जाएंगे। वहीँ बाकी सभी मैच विनय मार्ग में खेले जाएंगे। जबकि फाइनल मैच 17 मार्च को नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।