नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जनपद में कोरोना संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को जिले के ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेकजोन-4 स्थित चेरी काउंटी हाउसिंग सोसाइटी में एक 34 वर्षीय महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। जिसके बाद प्रशासन ने सोसायटी व उसके आसपास के क्षेत्र को 3 मई की रात 12:00 बजे तक के लिए सील कर दिया गया है। साथ ही सील किए गए क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व में जारी किए गए सभी प्रकार के पास को निरस्त कर दिया गया है। जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग और सफाई कर्मचारियों की टीम हाउसिंग सोसाइटी में पहुंच गई है। वहां घर-घर सर्वे किया जा रहा है और सोसायटी को सैनिटाइज किया जा रहा है।
एसडीएम दादरी राजीव कुमार राय ने बताया कि चेरी काउंटी सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है। एसडीएम ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने एवं बचाव के लिए चेरी काउंटी सोसायटी एवं उसके आसपास के क्षेत्र को 20 अप्रैल से आगामी 3 मई की रात्रि 12 बजे तक पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है। इस दौरान संबंधित क्षेत्र में लोगों के प्रवेश, निकास एवं वाहनों का संचालन पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। विशेष परिस्थिति में ही किसी को आने व जाने की छूट दी जाएगी। सील किए गए क्षेत्र में पूर्व में जारी किए गए सभी पास अमान्य होंगे। सोसायटी में सेनेटाइजेशन व स्क्रीनिंग का काम शुरु कर दिया गया है। सील किए गए क्षेत्र में रहने वाले लोग किसी अपरिहार्य स्थिति में चिकित्सा विभाग के कंट्रोल रूम नंबर-8076623612 व 6396776904 अथवा मुख्य चिकित्साधिकारी सेक्टर-39 नोएडा को उनके मोबाइल नंबर-9838502459/टोल फ्री नंबर-18004192211 से संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 98 हो गया है।