remdesivir Covifor covid-19 medicine

Covid-19 Medicine : कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए एक और दवा को मंजूरी मिल गई। भारत की प्रमुख जेनरिक दवा कंपनी हेटेरो (Cipla and Hetero) को कोरोना वायरस (COVID-19) मरीजों के इलाज के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) से एंटी वायरल दवा रेमडेसिवीर के उत्पादन और मार्केंटिंग की मंजूरी मिल गई है। ऐंटीवायरल ड्रग रेमडेसिवीर (Remdesivir) के जेनेरिक वर्जन को ‘कोविफोर’ (Covifor) ब्रांड के नाम से भारत में बेचा जाएगा। इसके लिए Hetero Labs ने अमेरिकन फार्मा कंपनी गिलीड साइंसेज (Gilead Sciences) के साथ करार किया है।

बता दें कि एक दिन पहले ही ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals) कंपनी को कोरोना वायरस कोविड-19 से मामूली और मध्यम रूप से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरल दवा फेविपिरविर (फैबिफ्लू) को भारत में निर्माण और मार्केटिंग के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (DGCI) से अनुमति मिल गई थी। उसके ठीक एक दिन बाद एक और फार्मा कंपनी हेटेरो (Hetero) को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) से भारत में ‘कोविफोर’ (Covifor)  के नाम से दवा बनाने व बेचने का अप्रूवल मिल गया है। कोविफोर को DGCI से मिली मंजूरी पर प्रतिक्रिया देते हुए हेटेरो ग्रुप के प्रमुख डॉक्टर बी पार्थ सारथी रेड्डी ने कहा कि DGCI ने कोविड-19 के संदिग्ध और कन्फर्म मरीजों के इलाज में इस दवा के इस्तेमाल की मंजूरी दी है। यह दवा गंभीर रूप से बीमार मरीजों को दी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कोविफोर (रेमडेसिवीर) को मंजूरी मिलने गेम चेंजर साबित हो सकता है। क्लिनिकल ट्रायल में इसके सकारात्मक नतीजे सामने आए थे। हेटेरो का दावा है कि वह देशभर में मरीजों को फौरन यह दवा मुहैया कराने के लिए तैयार है। कोविफोर दवा 100 एमजी की वायल (इंजेक्‍टेबल) में उपलब्ध होगी। इसे डॉक्टर या हेल्थ केयर वर्कर के सुपरविजन में नसों में लगाना होगा। कंपनी ने इस दवा के लिए अमेरिका की Gilead Sciences Inc से करार किया है ताकि कोविड-19 के इलाज का दायरा बढ़ाया जा सके। Hetero ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन ने कहा कि कंपनी फिलहाल की जरूरत को पूरा करने के लिए जरूरी स्‍टॉक देने को तैयार है। कंपनी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इसकी कीमत 5 से 6 हजार रुपये तक हो सकती है। कीमत को लेकर फैसला अगले 3-4 दिनों में लिया जाएगा। यह एक इंजेक्शन होगा जिसे सरकारी चैनल के माध्यम से बेचा जाएगा। (साभार नवभारत टाइम्स)

यह भी पढ़ें:

अच्छी खबर : भारत में कोरोना COVID-19 के इलाज के लिए इस एंटीवायरल दवा को मिली मंजूरी।