DDA Housing Scheme 2021: देश की राजधानी में अपना घर खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने शनिवार को नई आवासीय योजना 2021 लॉन्च कर दी है। नई आवासीय योजना 2021 को ऑनलाइन शुरू किया। जानकारी के मुताबिक डीडीए के ‘आवास सॉफ्टवेयर’ के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया से लेकर फ्लैटों के कब्जे तक यह योजना पूरी तरह ऑनलाइन है।
इस योजना के तहत 1354 फ्लैट निकाले गए हैं। इस आवासीय योजना में एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस तक सभी तरह के फ्लैट हैं। ज्यादातर उच्च आय समूह (HIG) और मध्य आय समूह (MIG) कैटेगरी के फ्लैट हैं। यह योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम से भी जुड़ी है। इसके तहत खरीददातर को 2.67 लाख तक की छूट मिलेगी। आवेदन पत्रों की जांच आदि की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवासीय योजना का ड्रॉ होगा। इसके बाद फ्लैट आवंटित किए जा सकेंगे।
नियमों एवं शर्तों के साथ योजना से जुड़ी सभी जानकारी दिल्ली विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर उपलब्ध है। फ्लैट खरीदने के इच्छुक लोग डीडीए की वेबसाइट www.dda.org.in पर जाकर जानकारी कर सकते हैं। इस योजना के तहत आवेदन 16 फरवरी 2021 तक जमा किए जा सकते हैं।
आवासीय योजना 2021 के तहत द्वारका, जसोला, मंगलापुरी, वसंत कुंज और रोहिणी में योजना के तहत 1350 से अधिक फ्लैटों की पेशकश की गई है। अधिकारी ने बताया कि सबसे अधिक संख्या में एमआईजी श्रेणी में फ्लैटों की पेशकश की गई है। पश्चिमी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-16, द्वारका सेक्टर-19, जसोला, मंगोलपुरी, वंसत कुंज और रोहिणी में फ्लैट तैयार होंगे। इस योजना में विभिन्न श्रेणी (HIG-254, MIG-757, LIG-52 एवं EWS-291) के कुल 1354 फ्लैट शामिल होंगे। इस बार डीडीए फ्लैट्स के लिए प्रिफरेंसियल लोकेशन चार्जेज नहीं होंगे। डीडीए की नई हाउसिंग स्कीम के तहत 15 फीसदी आवंटन ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लोगों को किया जाएगा। यह दिल्ली 2021 के मास्टर प्लान के प्रावधानों का हिस्सा है।