deep-sidhu

Deep Sidhu Arrest : गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली के लाल किले में हिंसा फ़ैलाने का प्रमुख आरोपी दीप सिद्धू को दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। करीब 15 दिन तक फरार रहने के बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम रखा था। दीप सिद्धू किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले के प्राचीर में झंडा फहराने का आरोपी है। पुलिस की गिरफ्त से दूर रहते हुए सिद्धू लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी कर रहा था। फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि उसे पुलिस ने कहां से गिरफ्तार किया है।

पंजाब के मुक्तसर जिले में 1984 में जन्मा सिद्धू तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन से जुड़ा है। पंजाबी फिल्मों के एक्टर दीप सिद्धू की पहली पंजाबी फिल्म ‘रमता जोगी’ 2015 में रिलीज हुई थी। 2018 में उनकी दूसरी फिल्म ‘जोरा दास नंबरिया’ हिट रही थी। दीप सिद्धू को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की टीमें पंजाब में कई जगह दबिश दे रही थीं। वह अपने फेसबुक पर वीडियोज अपलोड कर रहा था जिसमें पंजाबी में बात करते हुए खुद को निर्दोष बताता था।