Delhi Budget 2024

Delhi Budget 2024: दिल्ली सरकार ने आज विधानसभा में वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया। केजरीवाल सरकार में वित्ती मंत्री आतिशी सोमवार को विधानसभा में 76000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। अपने पहले बजट भाषण में आतिशी ने कहा कि दिल्ली की आबादी देश की कुल आबादी का सिर्फ 1।55 फीसदी है। लेकिन फिर देश की जीडीपी में दिल्ली का योगदान दोगुने से अधिक है। दिल्ली सरकार के 10वें बजट में महिलाओं को फोकस में रखा गया है। बजट में दिल्ली की महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान’ योजना भी पेश की गई।

वित्त मंत्री आतिशी ने बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए 16,396 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव रखा है। इसके साथ ही ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान’ योजना के तहत दिल्ली में 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने का प्रावधान किया गया है।

वित्त मंत्री ने कहा कि यह गौरव की बात है कि अरविंद केजरीवाल सरकार अपना दसवां बजट पेश कर रही है। मैं सिर्फ दसवां बजट नहीं, बल्कि बदलती दिल्ली की तस्वीर पेश कर रही हूं। केजरीवाल आशा की किरण बनकर आए। हम सभी राम राज्य से प्रेरित हैं। हम राम राज्य के सपने को साकार करने के लिए मेहनत से काम कर रहे हैं। वित्त मंत्री ने स्कूल, अस्पताल, सड़कों-फ्लाईओवर के निर्माण का जिक्र किया।

दिल्ली बजट की मुख्य बातें:

  • वित्त मंत्री आतिशी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिल्ली सरकार का 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।
  • दिल्ली सरकार ने 2024-25 के बजट में शिक्षा के लिए 16,396 करोड़ रुपये आवंटित किए।
  • सरकार ने 2024-25 के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 8,685 करोड़ रुपये आवंटित किए।
  • 190 करोड़ रुपये क्लासरूमों के निर्माण के लिए, टीचरों की ट्रेनिंग पर खर्च होंगे 100 करोड़ रुपये
  • मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 18 साल से इससे अधिक आयु की सभी महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये देगी
  • दिल्ली के पास 2025 तक सार्वजनिक परिवहन के लिए 10,000 बस होंगी। इनमें से 80 प्रतिशत ई-बस होंगी
  • विश्वविद्यालयों और आईटीआई में ‘बिजनेस ब्लास्टर’ योजना क्रियान्वित होगी। 5 करोड़ रुपये का आवंटन
  • दिल्ली मेट्रो के लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन
  • मुख्यमंत्री तीर्थ योजना पर खर्च किए जाएंगे 80 करोड़ रुपये
  • दिल्ली के 360 से अधिक गांवों में 1000 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा।

शिक्षा के लिए सबसे अधिक बजट

दिल्ली सरकार ने इस साल भी बजट के लिए सबसे अधिक राशि का प्रावधान किया है। बजट में शिक्षा के लिए 16, 396 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है। दिल्ली सरकार ने इस साल बजट में 190 करोड़ रुपये क्लासरूमों के निर्माण के लिए रखा है। इसके अलावा 100 करोड़ रुपये एससीईआरटी टीचर के लिए ट्रेनिंग के लिए निर्धारित किए गए हैं। वहीं, 42 करोड़ रुपये अंबेडकर स्कूल ऑफ एक्सिलेंस के लिए निर्धारित हैं।

मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना

2024-25 में एक नई क्रांतिकारी योजना लेकर आ रहे हैं। इस योजना का नाम है मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना है। इस योजना के तहत 18 साल से ज्यादा उम्र की प्रत्येक महिला को 1000 रुपये प्रतिमाह की सम्मान राशि दी जाएगी।

हेल्थ सेक्टर पर खर्च होंगे 8 हजार करोड़

दिल्ली सरकार ने 2024-25 के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 8,685 करोड़ रुपये आवंटित किए। वित्त मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने लोगों के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था तैयार की है। उन्होंने कहा कि पहले एक सामान्य परिवार को बुखार होने की स्थिति में ही एक हजार से दो हजार रुपये तक का खर्च करना पड़ता था। इसमें 500 रुपये तो डॉक्टर की फीस ही चली जाती थी। वित्त मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार की फरिश्ते स्कीम की वजह से 22 हजार लोगों की जिंदगियों को बचाया जा सका। वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में अस्पताल बेहतर हुए हैं। पहले लोग दिल्ली में बीमार होने के बाद भी अस्पताल नहीं जाना चाहते थे, इसकी बड़ी वजह अस्पतालों की बदहाली थी।

250 नए कोर्ट रूम बनेंगे

दिल्ली सरकार ने बजट में इस साल 250 नए कोर्ट रूम बनाने की बात कही है। वित्त मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी में

मजबूत लीगल सिस्टम इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने न्याय व्यवस्था के लिए बजट 3 हजार 98 करोड़ रुपये का रखा है। वित्त मंत्री ने कहा कि दिल्ली स्टेट लीगल अथॉरिटी (DSLA) के माध्यम से 2022-23 1 लाख 25 हजार लोगों को फ्री लीगल सर्विस दी गईं।

तीर्थ यात्रा योजना के लिए 80 करोड़ रुपये

दिल्ली सरकार ने इस साल 80 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार शुरू से ही राम राज्य के सिद्धांतों पर चलती आई है। उन्होंने कहा कि बुज़ुर्गों का तीर्थ यात्रा करने का सपना बस सपना ना रह जाए इसके लिए दिल्ली सरकार ने काम किया है।