arvind-kejriwal

Arvind Kejriwal Corona Positive: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएम केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। केजरीवाल ने लिखा, ‘मैंने कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। हल्के लक्षण हैं। घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को अलग करें और अपना परीक्षण करवाएं।’

बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कल देहरादून के परेड ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था। उससे पहले रविवार को लखनऊ में भी उन्होंने एक रैली की थी। बता दें कि अगले महीने के आखिरी तक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने की संभावना हैं। इसी के चलते इन दिनों तमाम राजनितिक पार्टियों के नेता रैलियां आयोजित कर रहे हैं।