Lockdown in Delhi : दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन को एक हफ्ते और बढ़ाने का निर्णय लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की है। अब 31 मई की सुबह 5:00 बजे तक पाबंदियां लागू रहेंगी। इस बार भी दिल्ली में मेट्रो नहीं चलेगी। दिल्ली में 19 अप्रैल को लॉकडाउन लागू किया गया था। इसकी अवधि पांचवी बार बढ़ाई है। मेट्रो ट्रेन सेवाओं के निलंबन समेत लॉकडाउन के तहत प्रतिबंध लागू रहेंगे। बता दें कि दिल्ली में बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस को लेकर लगातार राहत देखने को मिल रही है। बड़ी बात यह है कि एक्टिव केस भी तेजी से कम हो रहे हैं। एक हफ्ते के भीतर दिल्ली में 34,987 एक्टिव केस कम हो गए हैं।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों से राय ली। लोगों की राय है कि एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन को और बढ़ा दिया जाए। सीएम ने कहा कि यदि अभी लॉकडाउन को खोल दिया गया तो ऐसे में पिछले एक महीने की मेहनत पर पानी फिर जाएगा। सीएम ने कहा कि यदि केस ऐसे ही कम होते रहे तो 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू करेंगे। सीएम ने कहा कि कोरोना पर पॉजिविटी रेट जो 36% पर पहुंच गई थी वह अब 3.5% पहुंच गई है।
There is a possibility that the third wave won’t hit if everyone is vaccinated. We are planning to vaccinate everyone as soon as possible. I’m in talks with domestic & foreign companies regarding vaccines. We’re ready to spend from our budget: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/v4LxXFdOqs
— ANI (@ANI) May 23, 2021