नई दिल्ली: दिल्ली के पीतमपुरा में नेताजी सुभाष पैलेस के पास संपूर्ण रामायण नाम की रामलीला का आयोजन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और 3D ग्राफिक्स द्वारा किया जा रहा है।
इस रामलीला को देखने के लिए हर रोज लगभग आठ से दस हजार लोग आ रहे हैं। इसकी अद्भुत टेकनीक और ‘ब्रॉडवे स्टाइल’ को देखने के लिए शुक्रवार को अमेरिका से भी कुछ लोगों का ग्रुप इस रामलीला को देखने आया।
स्टेज पर कई लेयर की एलईडी स्क्रीन होती है, जिससे 3डी इफेक्ट के साथ दर्शकों के बीच सीन उतर सकें। नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा मंडी हाउस के 120 प्रोफेशनल कलाकार शानदार अंदाज में पूरी रामलीला को चार घंटे में बयां करते है।
शो के डायरेक्टर शशिधरन नायर, जो श्रीराम भारतीय कला केंद्र के डायरेक्टर रह चुके हैं। पपीहा देसाई ने शो को कोरियाग्राफ किया है। म्यूजिक डायरेक्टर चंद्रकमल और भरत कमल हैं, जो कई टीवी शो को भी संगीत दे चुके हैं। रामलीला का टाइटल ट्रैक उदित नारायण ने गाया है।
आर्यन हेरिटेज फाउंडेशन की इस रामलीला का यह पांचवां एडिशन है और पिछले चार वर्ष में यह ग्रैंड लीला दर्शकों को खूब लुभा रही है।
कब : 2 से 7 अक्टूबर, शाम 7 बजे से
कहां : नेताजी सुभाष प्लेस, पीतमपुरा, नई दिल्ली