नयी दिल्ली : पौड़ी की बेटी अंकिता की जघन्य हत्या को लेकर उत्तराखंड से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक लोगों में आक्रोश है. अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी दिलाने की मांग को लेकर लोगों द्वारा जगह-जगह प्रदर्शन किये जा रहे हैं। इसीक्रम में बुधवार को उत्तरखंड में जमीन की लूट रोकने के लिए सख्त भूमि कानून लागू करने की मांग कर रहे ‘भू कानून संघर्ष समिति दिल्ली एनसीआर’ के कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में आज यहां प्रदर्शन किया और दोषियों को फांसी देने की मांग की।
अंकिता की हत्या के विरोध में प्रदर्शनकारी यहां प्रसिद्ध जंतर मंतर पर सुबह 10 बजे ‘भू कानून संघर्ष समिति दिल्ली एनसीआर’ के बैनर तले एकत्रित हुए जिसमें बड़ी संख्या में दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान नारेबाजी की और तख्तियां तथा बैनर लेकर मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो-सीबीआई से जांच कराने और हत्यारों को फांसी देने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने अंकिता की हत्या को राज्य सरकार की नाकामी का परिणाम बताया और कहा कि उत्तराखंड में बड़े स्तर पर अवैध रूप से होटल, काटेज, रिसार्ट और रेस्टोरेंट चल रहे हैं जिनमें खूब गैरकानूनी गतिविधियां चलती हैं इसलिए इन सबकी जांच कराई जानी चाहिए। समिति के सदस्यों ने बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपे और घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग की।