Dense fog blankets Delhi NCR

Delhi-NCR Weather: दिल्ली समेत एनसीआर में आज सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है। कोहरे के अलावा ठंड और प्रदूषण का कहर जारी है। विजिविबिलिटी कम होने से ट्रेनों से लेकर गाड़ियों और उड़ानों पर इसका असर दिख रहा है। जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया है। भारतीय रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली आने और जाने वाली 19 ट्रेनें खराब मौसम और कोहरे की वजह से देरी से चल और पहुंच रही हैं।

उत्तर भारत में भीषण सर्दी और कोहरे के बीच सूरज की आंख मिचौली चल रही है। एक दिन चटक धूप खिल रही है तो उसके अगले दिन कोहरा कहर बरपा रहा है। लगभग एक हफ्ते से यह देखने को मिल रहा है। बीते शनिवार को दिनभर तेज धूप रही, वहीँ रविवार को दिन में धुंध और कोहरे के चलते मौसम सर्द रहा। उसके बाद सोमवार को चटक धूप खिली। इससे बर्फीली ठंड से कुछ राहत तो मिली, लेकिन जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी से ज्यादातर इलाकों में गलन भरी ठंड महसूस की गई। आज फिर दिल्ली समेत नोएडा और गाजियाबाद में भी कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा है। हालाँकि सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज यानी मंगलवार को कोहरा बना रहेगा। बुधवार को दिल्ली में बारिश होने के आसार है। बारिश के बाद दिन के तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है। साथ ही मौसम साफ हो सकता है।