नई दिल्ली : शनिवार को प्रदीप सांगवान क्रिकेट अकैडमी, नई दिल्ली में देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) के तृतीय नॉकआउट क्रिकेट प्रीमियर लीग, 2022 का आयोजन शुरू हुआ। कोरोना महामारी के कारण इस दुनिया को छोड़कर गए संस्था के उपाध्यक्ष, स्व. वीरेन्द्र सिंह राणा, वरिष्ठतम सदस्य नंदन सिंह रावत एवं श्रीमती संगीता रौथाण को उपस्थित गणमान्य अतिथियों, बुद्धिजीवी वर्ग, खिलाड़ियों तथा संस्था के सदस्यों द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

पहले मैच में मुख्य अतिथि के रूप राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सदस्य तथा उत्तराखंड एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पवन सुयाल, संस्था के संरक्षक, मनवर सिंह असवाल, अध्यक्ष, अर्जुन सिंह कंडारी, मुख्य सलाहकार, जे.एस. रावत, महासचिव, दर्शन सिंह नेगी, सचिव, रामपाल सिंह गुसाईं, दरवान सिंह, बेलम सिंह नेगी  कोषाध्यक्ष, अनिल रौथाण, राष्ट्रीय खेल दस्तावेज प्रभारी, पृथ्वी सिंह रावत, राकेश थपलियाल, राष्ट्रीय स्कोरिंग प्रभारी, देवेन्द्र पटवाल, जनसंपर्क प्रभारी, सुभाष ढौंडियाल सहित संस्था के अनेक कार्यकर्त्ता  उपस्थित थे।

09 अक्तूबर, 2022 से शुरू हुए नॉकआउट क्रिकेट प्रीमियर लीग 2022 में इस बार 42 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें पहली बार दो महिला क्रिकेट टीम भी भाग ले रही हैं। देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) द्वारा अपने मुख्य ध्येय खेलो उत्तराखंड, बढ़ो उत्तराखंड, जीतो उत्तराखंड के तहत आयोजित टूर्नामेंट के सभी लीग प्रदीप सांगवान क्रिकेट अकेडमी, तथा डीएन क्रिकेट ग्राउंड कगनाहरी, छावला, नजफगढ़, नई दिल्ली में आयोजित किए जा रहे हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 13 नवंबर को यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स, दिल्ली स्थित भव्य क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। टूर्नामेंट में इनामी राशि प्रथम पुरस्कार रु.1,11,000/- +ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार रु. 71,000/- +ट्रॉफी तथा तृतीय पुरस्कार रु. 21,000/- +ट्रॉफी होगी। इसके साथ ही कई और आकर्षक पुरुस्कार संस्था की ओर से खिलाड़ियों को दिए जाएंगे।

देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन उत्तराखंड के युवाओं के लिए पहले भी इस तरह की दो सफल क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन कर चुका है। पहली प्रतियोगिता वर्ष 2018 में नई दिल्ली, वसंत कुंज में आयोजित की गई तथा दूसरी प्रतियोगिता वर्ष 2019 में विनय मार्ग क्रिकेट ग्राउंड में लीग मैच तथा नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में उद्घाटन तथा फाइनल मैच आयोजित किए गए । पहली बार राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलने से युवाओं का मनोबल बढ़ता है और उनके खेल में सुधार आता है। इस बार संगठन युवाओं के लिए एक नए अनुभव के तौर पर डे/नाइट मैचों का भी आयोजन कर रहा है।

शनिवार एवं रविवार को टूर्नामेंट के दौरान उपस्थित खिलाड़ियों तथा सभी गणमान्य व्यक्तियों ने देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) को खेलो उत्तराखंड, बढ़ो उत्तराखंड, जीतो उत्तराखंड के तहत युवाओं के लिए तैयार किए जा रहे बहुत बड़े स्पोर्ट्स प्लेटफार्म के निर्माण व सफल आयोजन हेतु संस्था तथा खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी तथा हर संभव सहयोग का वादा किया।

ये रहे शनिवार के मुकाबलों के परिणाम

शनिवार को हुए पहले मुकाबले में हरियाली क्लब ने महादेव स्पोर्ट्स क्लब को 5 विकेट से हराया। वहीँ दूसरे मुकाबले में उत्तराखंड रुकीज ने यूके स्पोर्ट्स को 7 विकेट से हराया। तीसरे मुकाबले में गढ़वाल सुपर किंग्स ने यूके ब्वॉज चैनपुर को 70 रन से हराया। चौथे मुकाबले में कंदलेखा क्रिकेट क्लब ने केएसबी अकेडमी को 21 रन से हराया। पांचवे मुकाबले में उत्तराखंड प्रकोष्ठ नजफगढ़ ने केएमसीसी बारामास दगड्यों को 52 रन से हराया। छठे मुकाबले में यूके वारियर्स ने यूके राइजिंग स्टार को 9 रन से हराया। सातवें एवं अंतिम मुकाबले में पहाड़ ब्वॉज की टीम ने यूके सनराइजर्स को 10 विकेट से हराया।

ये रहे रविवार के मुकाबलों के परिणाम

रविवार को हुए पहले मुकाबले में यूके क्रिकेट क्लब श्याम विहार ने उत्तराखंड क्रिकेट क्लब 11 को 38 रन से हराया। दूसरे मुकाबले में जय मां बूंगी देवी की टीम ने गर्जिया क्रिकेट क्लब को 82 रनों के विशाल अंतर से हराया। तीसरे मुकाबले में उत्तराखंड एरोज ने गढ़वाल-11 कापसहेडा को 25 रन से हराया। चौथे मुकाबले में मार्बलस वॉयर ने द हिल्स ब्वॉज को 14 रनों से हराया। पांचवे मुकाबले में उत्तराखंड वैटर्नस ने जय मां बूंगी देवी स्पोर्ट्स क्लब 10 विकेट से हराया। छठे मुकाबले में टीएचपीएल क्रिकेट क्लब ने पहाड़ी लगान टीम को 103 रनों के विशाल अंतर से हराया। सातवें एवं अंतिम मुकाबले में जय मां भौना देवी गढ़-कुमौं की टीम ने कुमांऊ हैप्पी क्रिकेट क्लब को 1 रन से हराया।