Devbhoomi Sports Mahakothi's sixth T-20 cricket

नई दिल्ली: देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (पंजी.) की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को गढ़वाल भवन के अलकनंदा सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष महावीर सिंह राणा ने की। बैठक का मुख्य विषय आगामी छठे टी-20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर केंद्रित रहा।

बैठक का संचालन फाउंडेशन के महासचिव (प्रशासनिक) राजेन्द्र सिंह रावत ने किया। उन्होंने बताया कि इस बार टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखण्ड की 64 टीमें भाग लेंगी। इसमें उत्तराखण्ड के लगभग 1000 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। बैठक में सर्वसम्मति से दरबान सिंह रावत को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया।

फाउंडेशन के अध्यक्ष अर्जुन कण्डारी ने जानकारी दी कि इस बार टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट करीब पौने दो माह तक चलेगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 12 अक्टूबर को होगा, जबकि समापन समारोह 30 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा।

फाउंडेशन के संरक्षक मनवर सिंह असवाल ने सभी खेलप्रेमियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे महावीर सिंह राणा ने कहा कि इस बार का क्रिकेट महाकुंभ ऐतिहासिक रहेगा। दिल्ली-एनसीआर की कई सामाजिक संस्थाएं भी इसमें सहयोग देंगी। उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार 1,21,000 रुपये व ट्रॉफी तथा द्वितीय पुरस्कार 75,000 रुपये व ट्रॉफी रखा गया है। इसके अलावा अन्य कई पुरस्कार भी प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रदान किए जाएंगे।

बैठक में उत्तराखण्ड की महिला खिलाड़ियों के लिए अलग से टी-20 टूर्नामेंट आयोजित करने पर भी विचार किया गया।

बैठक में गढ़वाल सभा मेरठ के सदस्य व स्पोर्ट्स प्रभारी ओ.पी. रतूड़ी, नई सोच नई पहल से दिनेश जोशी (मास्टर जी), आनन्द नेगी (प्रमुख समाजसेवी), एडवोकेट राकेश बिन्जोला, एडवोकेट जगदीश बोरा, डॉ. तिलोमनी भट्ट, विनोद नौगई, एडवोकेट श्रीमती विभा पडियार रावत (महिला विंग प्रभारी), एडवोकेट कमलेश उनियाल (महिला विंग सचिव) समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी टूर्नामेंट में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

फाउंडेशन ने खेल प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में मैच देखने और उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।