गाजियाबाद : “शिक्षा से शिखर तक” संस्था तथा उत्तराखंड टाइगर ग्रुप द्वारा आज इंदिरापुरम, गाजियाबाद में संस्था के बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को स्कूल बैग के साथ ज्योमेटरी बॉक्स और अन्य लेखन सामग्री भी वितरित की गई।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष रजनी जोशी ने बताया कि सरकार द्वारा जारी आदेश से चलते कोरोना काल मे संस्था बंद कर दी गयी थी। और अब सरकारी आदेश पुनः स्कूलों के लिए लागू हो जाने पर जागरूकता के साथ पुनः खोल दी गयी है। जिसमे बस्तियों को शिक्षा देने की हमारी लगातार 6 साल से प्रयासरत मेहनत भी बच्चो के स्कूलों मे दाखिले होने से और भी स्पष्ठ हो चुकी है। इन निर्धन बस्तियों के बच्चों को स्कूल बैग व अन्य शिक्षण सामग्री की की अत्यंत आवश्यकता थी, जो आज पूरी हो गयी है।
उन्होंने बताया कि जो बच्चे कल तक आर्थिक अभाव मे स्कूल नहीं जा पाते थे, आज प्राथमिक शिक्षा मे तैयार करके उन्हें समाज की मुख्यधारा मे शामिल कर दिया गया है।
न सिर्फ शिक्षा अपितु पूरे कोरोनाकाल संस्था के इन 60 बच्चो के परिवारों को विधिवत राशन मुहैया करवाया गया। ताकि जिन बच्चो की जिम्मेदारी ली है उनका पूरा तरह से संस्था सहयोग कर सके।
आज के कार्यक्रम मे अध्यक्ष रजनी ढोडियाल जोशी के अलावा श्रद्धा तिवारी व उत्तराखंड टाइगर ग्रुप, इंदिरापुरम की पूरी टीम उपस्थित रही।