fresh-beer-drained-in-ncr

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर की माइक्रो ब्रेवरीज हजारों लीटर ताजा बियर को नालियों में बहाने के लिए मजबूर हैं। अब तक एनसीआर में करीब 1 लाख लीटर तक फ्रेश बियर को बहा दिया गया है। 4 हफ्ते पहले जब लॉकडाउन का ऐलान हुआ था तब ज्यादातर बियर प्लांट अपनी पूरी क्षमता से भरे हुए थे। तब से ही वे अपने स्टॉक का रखरखाव कर रहे हैं। इस खुली पड़ी बियर को खराब होने से बचाने में इसकी कीमत से कहीं ज्यादा लागत आ रही है। बोतलबंद बियर के मुकाबले फ्रेश बियर बहुत कम समय तक ही ठीक हालत में रह पाती है। यही नहीं प्लांट मालिकों का कहना है कि लॉकडाउन खुलने के बाद भी कस्टमर कोरोना वायरस के डर और सोशल डिस्टेंसिंग की चिंताओं की वजह से पहले जैसे ही बियर की दुकानों पर लौटेंगे  इसकी संभावना कम है।

इसीलिए एनसीआर में करीब 50 बियर प्लांट्स को एक लाख लीटर से ज्यादा फ्रेश बियर को बहाने के लिए मजबूर हैं। बियर कंपनियां विदेशों की तरह यहां भी बियर की होम डिलिवरी की इजाजत मांग रही थीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।