नई दिल्ली : देश के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे उत्तराखण्ड समाज के लोगों को एकजुट-एकमुठ करने के लिए उत्तराखंड एकता मंच ने प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी को लेकर एकता मंच द्वारा बीते रविवार (12 मार्च 2023) को नई दिल्ली के गांधी पीस फाउंडेशन, आईटीओ में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में संगठन ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा के बाद निर्णय लिया कि जल्द ही देश के विभिन्न राज्यों में फैले उत्तराखण्डियों को एकजुट करने के लिए उत्तराखंडियों का एक राष्ट्रीय संगठन बनाया जाएगा, जो यह तय करेगा कि हर क्षेत्र में उत्तराखण्ड के लोगों का प्रतिनिधित्व हो।
इसके लिए सबसे पहले उत्तराखंड, दिल्ली- एनसीआर और चंडीगढ़ की 17 लोकसभा क्षेत्रों में विधानसभा स्तर पर संगठन तैयार किया जाएगा। साथ ही विभिन्न मुद्दों के लिए अलग- अलग समितियों का निर्माण किया जाएगा। अगले माह संगठन की वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। इस अवसर पर संगठन ने उत्तराखंड की बेटियों अंकिता भंडारी एवं किरण नेगी को न्याय दिलवाने का संकल्प भी दोहराया।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड एकता मंच विगत कई वर्षों से दिल्ली एनसीआर में उत्तराखंडियों के मुद्दों को अनेक मंचों से उठाता रहा है और सबको साथ लेकर चलने का लगातार प्रयास कर रहा है। इसी प्रयास में उन्होंने दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में एक विशाल रैली भी की थी जिसमें उन्हें उत्तरखंड की अनेक संस्थाओं ने सहयोग किया था।